Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हिमालयी क्षेत्र में मौजूद है 'हिममानव'! भारतीय सेना पैरों के निशान देख चौंकी , जारी की विशालकाय फुटप्रिंट की फोटो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हिमालयी क्षेत्र में मौजूद है

नई दिल्ली । क्या आपने हिममानव के बारे में दंतकहानियों में पढ़ा है । क्या सही में इन कहानियों में मौजूद हिममानवों का कोई अस्तित्व है । क्या सही में हिममानव हिमालय पर रहता है । क्या हिममानव येती का अस्तित्व धरती पर है । ऐसे कई सवालों को एक बार फिर से भारतीय सेना द्वारा पोस्ट की गई एक फोटो ने उठा दिया है । असल में भारतीय सेना ने इन हिममानवों की मौजूदगी के संकेत देते हुए हिमालय में हिममानव 'येति' के पैरों निशान पाए हैं। सेना ने उनके पैरों को निशान की एक फोटो भी अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है , जिसके बाद एक बार फिर से इनके वजूद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है ।

बता दें कि भारतीय सेना के जन सूचना विभाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है । इस फोटो के साथ ही सेना ने लिखा है कि पहली बार भारतीय सेना की एक पर्वतारोही टीम ने मकालू बेस कैंप के करीब 32x15 इंच वाले रहस्यमयी हिममानव 'येती' के पैरों के निशान देखे हैं। यह मायावी स्नोमैन इससे पहले केवल मकालू-बरुन नेशनल पार्क में देखा गया है।

इन निशानों को देखकर माना जा रहा है कि यह निशान हिममानव 'येती' के पैरों के ही हैं ।  भारतीय सेना ने अपने ट्वीट में चार तस्वीरें शेयर की हैं. हिममानव 'येती' हिमालय में रहने वाला सबसे रहस्यमयी प्राणी है । 'येती' को ज्यादतार नेपाल और तिब्बत के हिमालय क्षेत्र में देखे जाने की घटना सामने आती रही है ।  

विदित हो कि येती दुनिया के सबसे रहस्यमयी प्राणियों में से एक है।  लद्दाख के कुछ बौद्ध मठों ने दावा किया था कि हिममानव 'येती' उन्होंने देखे हैं, हालांकि वैज्ञानिक उनके दावों पर सहमत नहीं हैं । शोधकर्ताओं ने येती को मनुष्य नहीं बल्कि ध्रुवीय और भूरे भालू की क्रॉस ब्रीड यानी संकर नस्ल बताया है । कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि येती एक विशालकाय जीव हैं, जिसकी शक्लोसूरत तो बंदरों जैसी होती है, लेकिन वह इंसानों की तरह दो पैरों पर चलता है।


बहरहाल ,भारतीय सेना द्वारा शेयर की गई इस फोटो के बाद से देश दुनिया में एक बार फिर से हिममानव को लेकर बहस शुरू हो गई है ।

 

 

 

Todays Beets: