Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पत्नी की लाश कंधे पर ढोने वाला दाना मांझी बना लखपति, पीएम आवास योजना से घर भी मिला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पत्नी की लाश कंधे पर ढोने वाला दाना मांझी बना लखपति, पीएम आवास योजना से घर भी मिला

नई दिल्ली।  कभी अपनी पत्नी की लाश कंधे पर लेकर अस्पताल से अपने गांव तक पहुंचे ओडिशा के दाना मांझी आज लखपति बन गए हैं और उसकी तीनों बेटियां भुवनेश्वर के आवासीय विद्यालय में शिक्षा हासिल कर रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे एक घर भी दिया गया है जिसका फिलहाल निर्माण कार्य चल रहा है। बता दें कि दाना मांझी पैसे के अभाव में अपनी मृत पत्नी की लाश को अपने कंधे पर लादकर अस्पताल से अपने घर की 10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की थी।

बहरीन के पीएम ने की मदद

गौरतलब है कि दाना मांझी की तस्वीर/वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल-खलीफा ने दाना मांझी को 9 लाख रुपये दिए थे। बता दें कि जब उसे पैसे मिले उस वक्त मांझी के पास बैंक खाता भी नहीं था लेकिन आज उसके न सिर्फ बैंक खाते हैं काफी पैसे फिक्सड डिपाॅजिट में भी हैं। यहीं नहीं बहरीन के पीएम से मदद मिलने के बाद कई स्थानीय संस्थाओं ने भी उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाए थे। आज वह शानदार होंडा की बाइक पर चलता है।


ये भी पढ़ें - अब रोबोट करेंगे इलाज और लड़ेंगे चुनाव, जाने कहां होगा ऐसा

पीएम आवास योजना में मिला घर

यहां बता दें गरीबी की वजह से जिस दाना मांझी की ओर प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जाता था उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया कराया गया है और इसका निर्माण कार्य चल रहा है। दाना मांझी की तीनों बेटियां मुफ्त शिक्षा अभियान के तहत एक आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रहीं हैं। इस बीच उसने दूसरी शादी कर ली है।

Todays Beets: