नई दिल्ली । सोशल मीडिया के जमाने में जहां अपनी बात या अपना कोई संदेश दूसरे लोगों तक पहुंचाना बहुत आसान हो गया है , वहीं लोग इसके जंजाल में भी घिरते नजर आ रहे हैं, जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है । अमूमन आप सोशल मीडिया में कई तरह के खतरनाक स्टंट तो कुछ अटपटी हरकत लोगों को करते देखते होंगे, लेकिन इस दौरान हो कुछ और ही जाता है । ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है , जिसमे माता पिता video बना रहे थे , लेकिन पीछे से उनके बच्चें ने नीचे छलांग लगा दी । हालांकि संयोग रहा कि नीचे गद्दे लगे थे , जिसके चलते बच्चे को कोई चोट नहीं आई , लेकिन अब उनके इस वायरल वीडियो को देखकर लोग इस कपल को जमकर कोस रहे हैं।
असल में यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट bonor_gabriel पर शेयर किया गया है । इस वीडियो के वायरल होने का कारण इसमें दिखने वाले जोड़े की हरकत नहीं कुछ और है । असल में इसमें वेटा अनानास अपने पति एंड्री पर कूद रही हैं, जिसे देखते हुए माता पिता को देखकर गैबरियल भी ऊपर ऊंचे बैड से नीचे कूद जाता है । इस वीडियो को स्लो मोशन में दिखाया गया है, जिसमें नीचे गैबरियल मुंह के बल गिरता है और फिर गर्दन के बल पल्टी खाता है ।
तीन साल का गैबरिल गद्दों पर गिरता है और सुरक्षित रहता है लेकिन इस वीडियो को देखने वाले इस दंपत्ति की जमकर क्लास लगा रहे हैं । यूजर्स का कहना है कि दोनों अपना वीडियो बनाने के लिए बच्चे की सुरक्षा का ध्यान ही नहीं रखते और उसके सामने ऐसे स्टंट करते हैं, जिसे देखकर बच्चा भी नीचे छंलाग लगा देता है । यह सही में काफी लापरवाही भरी हरकत है। हालांकि बच्चे नीचे गिरने के बाद हंसता हुआ उठता है ।