Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यहां लोगों को नाम नहीं बल्कि संगीत की धुन से बुलाते हैं, जानें इस जगह के बारे में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यहां लोगों को नाम नहीं बल्कि संगीत की धुन से बुलाते हैं, जानें इस जगह के बारे में

नई दिल्ली। जब भी हमें किसी को बुलाना होता है तो उसके नाम से बुलाते हैं। क्या आपने ऐसी जगहों के बारे में सुना है जहां लोगों को संगीत की धुन के आधार पर बुलाया जाता है। शायद आप यह सुनकर हैरान हो गए होंगे कि संगीत की धुन से किसी को कैसे बुलाया जा सकता है। आइए हम आपको आज भारत उत्तरपूर्व राज्य में स्थित एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लोगों को संगीत की धुन से बुलाया जाता है।

गौरतलब है कि यह जगह स्थित है उत्तरपूर्वी राज्य मेघालय में है। इस गांव का नाम है ‘‘कॉन्गथॉन्ग’’। यह एक ऐसा गांव है जहां हर कोई एक दूसरे को कोई खास धुन या संगीत के माध्यम से बुलाता है। यहां के जंगलों में सुनाई देने वाली विभिन्न प्रकार की धुन और चहचहाहट की गूंज वाली आवाज लोग निकालते हैं। वह एक विभिन्न प्रकार की सीटी बजाते हैं। यह इस गांव की परंपरा है। 

यहां बता दें कि इस गांव में बच्चे के जन्म के बाद उसकी मां एक खास धुन बजाती है और उस बच्चे को उम्रभर उसी धुन से बुलाया जाता है। ऐसा नहीं है कि यहां बच्चों के नाम नहीं होते हैं पर कोई गलती करने पर ही उसे उसके नाम से बुलाया जाता है। मेघालय के जंगलों में बसने वाले लोग यहां मिलने वाले सामानों से ही जिंदगी गुजारते हैं। 


ये भी पढ़ें - स्पेसएक्स ने किया चंद्रमा पर जाने वाले पहले यात्री का ऐलान, जापानी अरबपति युसाकू माएजावा करें...

आपको बता दें कि साल 2000 में यहां बिजली पहुंची है और यहां तक पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता भी 2013 में बनाया गया है। यहां के रहने वाले खांगसित कहते हैं कि हम जंगलों के बीच चारों ओर से पहाड़ियों से घिरी हुई जगह में रहते हैं। जिस संगीत की धुन से लोग एक दूसरे को पुकारते हैं वह 30 सेकेंड तक लंबी होती है लेकिन सब प्रकृति से प्रेरित हैं और ईश्वर की बनाई इस अनोखी दुनिया में खुश हैं। यहां रहने वाले खासी समुदाय के लोगों को इस बात का पता नहीं है कि संगीत की धुन के जरिए बुलाने की परंपरा की शुरुआत कब हुई लेकिन उन्होंने कहा उनका मानना है कि गांव की स्थापना के समय से ही यह परंपरा चली आ रही है। 

गौर करने वाली बात है कि कॉन्गथॉन्ग में रहने वाला खासी समुदाय इस परंपरा को जींगरवई लॉवई के नाम से संबोधित करता है इसका मतलब कबीले की पहली महिला का संगीत है। 

Todays Beets: