Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कार्तियानी अम्मा ने 96 साल की उम्र में किया टाॅप, 100 में से 98 अंक किए हासिल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कार्तियानी अम्मा ने 96 साल की उम्र में किया टाॅप, 100 में से 98 अंक किए हासिल

तिरूवनतंपुरम। आमतौर पर उम्रदराज बुजुर्गों से यही आशा की जाती है कि वे स्वस्थ रहें और ईश्वर का नाम लेते रहें। कुछ ऐसे बुजुर्ग भी हैं जिनके लिए उम्र महज एक नंबर है और वे अपने कामों से दूसरों के लिए एक मिसाल बने हुए हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है केरल के अलाफुजा की रहने वाली कार्तियानी अम्मा ने। जी हां, कार्तियानी अम्मा ने 96 साल की उम्र में केरल सरकार द्वारा शुरू की गई साक्षरता मिशन ‘अक्षरालाक्षम’ की परीक्षा में 100 में 98 अंक हासिल कर टाॅप किया है। 

गौरतलब है कि केरल सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके केरल राज्य साक्षरता मिशन अथॉरिटी ने ‘‘अक्षरालाक्षम’’ परियोजना शुरू की थी जिसका उद्देश्य केरल में 100 फीसदी साक्षरता करना है। इसके जरिए आदिवासियों, मछुआरों और गरीब लोगों के बीच साक्षरता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस योजना के तहत आयोजित परीक्षा में 96 साल की कार्तियानी अम्मा ने 100 में से 98 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टाॅप किया है। 

ये भी पढ़ें - उत्तरकाशी में स्थित यह तालाब है रहस्य का केंद्र, ताली बजाने से उठते हैं बुलबुले


यहां बता दें कि गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उन्हंे प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया। आपको बता दें कि इस परीक्षा में 43 हजार 933 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 42500 से ज्यादा लोगों ने सफलता हासिल की है।  इस परीक्षा में ऐसे लोगों को शामिल किया जाता है जिन्होंने किसी वजह से अपनी पढ़ाई छोड़ दी या कभी स्कूल नहीं गए।

आपको बता दें कि परीक्षा में इन लोगों के लिखने, पढ़ने और बेसिक गणित का टेस्ट लिया जाता है। बड़ी बात यह है कि कार्तियानी अम्मा कभी भी स्कूल नहीं गईं और उन्होंने अपनी 51 वर्षीय बेटी से प्रेरणा लेकर पढ़ाई शुरू की और आज पूरे राज्य में टाॅप किया। गौर करने वाली बात है कि कार्तियानी अम्मा ने जिस परीक्षा में टाॅप किया है वह 10वीं के समकक्ष है। 

Todays Beets: