Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दुनिया का एक मात्र ऐसा मंदिर जहां अंदर जाने से डरते हैं लोग, जानें क्या है राज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दुनिया का एक मात्र ऐसा मंदिर जहां अंदर जाने से डरते हैं लोग, जानें क्या है राज

नई दिल्ली। हम सभी लोगों में से ज्यादातर लोग अपनी आस्था या फिर परेशानियों से निजात पाने के मकसद से मंदिर जाते हैं। क्या आपने किसी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जहां पर लोग जाने से कतराते हैं या यूं कहें कि डरते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे भरमोर में स्थित है। दरअसल यह मंदिर यमराज का है इसी वजह से कोई भी श्रद्धालु इस मंदिर के अंदर जाने से डरता है और वह बाहर से ही पूजा कर निकल जाता है। ऐसा कहा जाता है कि मंदिर के अंदर घुसने में भूतों और पिशाचों को डर लगता है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि भी कहा जाता है। ऐसे में यहां मंदिरों की तादाद काफी है और उतने ही तादाद में श्रद्धालु इन मंदिरों के दर्शन के लिए आते हैं। आमतौर पर किसी भी श्रद्धालु को शायद ही मंदिरों मंे जाने से भय लगता है क्योंकि उन्हें लगता है कि भगवान की शरण में आने के बाद उनकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी। हिमाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे भरमोर में स्थित यह मंदिर देखने में काफी छोटा है लेकिन इसकी प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है। 

ये भी पढ़ें - महज 13 साल के भारतीय ‘आदित्यन’ ने दुबई में दिखाया कमाल, बने साॅफ्टवेयर कंपनी के मालिक


यहां बता दें कि यह मंदिर मृत्यु के देवता यमराज का है। यही वजह है कि लोग इस मंदिर के पास जाने से भी डरते हैं। यह दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है जो यमराज को समर्पित है। लोगों का कहना है कि इस मंदिर को यमराज के लिए ही बनाया गया है इसलिए इसके अंदर उनके अलावा और कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है। 

आपको बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर में 4 छिपे हुए दरवाजे हैं। इनमें सोना, चांदी, तांबा और लोहे के गेट शामिल हैं। ऐसा माना जाता है कि ज्यादा पाप करने वालों की आत्मा लोहे की गेट के अंदर जाता है और पुण्य करने वालों की आत्मा सोने के दरवाजे के अंदर जाती है। इस मंदिर में चित्रगुप्त महाराज के लिए भी एक कमरा बनाया गया है जो धरतीवासियों के पाप-पुण्य का हिसाब रखते हैं।  

Todays Beets: