Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लोगों को लगाया नींद से उठाने के खेल पर , अनोखे आइडिया से खुद कमा रहा 26 लाख प्रतिमाह , जानें क्या है ये प्लान?

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लोगों को लगाया नींद से उठाने के खेल पर , अनोखे आइडिया से खुद कमा रहा 26 लाख प्रतिमाह , जानें क्या है ये प्लान?

 दिल्ली डेस्क । दुनिया में आए दिन ऐसी खबरें देखने सुनने को मिल जाती हैं , जो बड़ी ही अजब गजब होती हैं । कुछ ऐसी की एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही है । असल में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दावा किया है कि बिना किसी नौकरी पर जाए और न ही ज्यादा मेहनत के लोग लाखों रुपये कमा सकते हैं । अपने दावे में इस शख्स का कहना है कि वह खुद एक आइडिया पर काम करता है , जिसके तहत वह लोगों को खुद को अटपटे तरीकों से उठाने के लिए कहता है । इसके बदले वह उन लोगों से रकम लेता है । जेकी बोहेम नाम के इस शख्स का कहना है कि वह खुद ऐसा करके करीब 26 लाख रुपये महीने कमा रहा है । वह अपने कमरे में बिस्तर पर सोता है और लोग इंट्रेक्टिव लाइव स्ट्रीम के जरिए उसके कमरे में लगी अजीबों गरीब डिवाइस को कंट्रोल में करके उसे उठाते हैं।

है न सुनने में अजीबोंगरीब खबर । लेकिन खुद जेकी बोहेम इस तरीके से हर माह लाखों रुपये कमाने का दावा कर रहे हैं । जेकी बोहेम का कहना है कि उसने खुद रुपये कमाने के लिए एक अनोखा तरीका बनाया । उसने अपने बेडरूम को लेजर, स्पीकर, बबल मशीन व ऐसी ही बहुत सी चीजों से भर दिया , ये वो चीजें हैं जो किसी की नींद में खलल डाल सकती हैं । 

इसके बाद बोहेम ने  इंटरैक्टिव लाइव स्ट्रीम के माध्यम से दर्शक को अपने बेडरूम में रखे डिवाइसेज को कंट्रोल करने की व्यवस्था बनाई । अब बोहेम अपने कुछ फॉलोअर्स को कुछ पैसे के बदले उसे जगाने का काम करवाता है , जिसमें लोगों को बहुत मजा आता है । इस दौरान उसके फॉलोअर्स अलार्म के लिए कोई भी गाना चुन सकते हैं और इसे परेशान करने वाले लाइट शो, या अन्य चीजों के साथ क्लब सकते हैं । 


जहा बोहेम इस तरीके से लोगों से पैसे बनाता है , वहीं @jakeyboehm के TikToker प्लेटफॉर्म पर 5.2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं । इनमें से भी कई लोग उसे प्रतिदिन जगाने का मजा लेकर अच्छी रकम देते हैं । बोहेम की टिकटॉक वाली क्लिप देखने पर पता चला कि बोहेम अचानक 12:30 बजे बुलबुले के साथ नींद से उठ गया । टिकटॉक पर इस वीडियो को ही करीब 7 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा । इसी तरह लोग अजीबो गरीब गाने बजाकर उसे उठाते हैं । इस सबके वीडियो से भी वह मोटी रकम कमा रहा है । 

मिरर ने बोहेम के हवाले से लिखा है कि शुरू में मेरे कमरे में इस काम के लिए सिर्फ एक सिंगल गिफ्ट और एक साउंड रिक्वेस्ट ही था , लेकिन बाद में मेरे पास लाइट्स, बबल मशीन, इनफ्लैटेबल, लेजर लाइट और 20 से अधिक साउंड इफेक्ट्स हैं ।  हर रात एक जैसी होती है, हर 10-15 सेकेंड में एक साउंड या लाइट एक्टिव होता है। 

 

Todays Beets: