Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केरल के प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया कैदी, 1 लाख रुपये देने का किया ऐलान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केरल के प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया कैदी, 1 लाख रुपये देने का किया ऐलान

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय राज्य केरल में कुदरत के कहर से सबकुछ बर्बाद हो गया है। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार वहां भारी बारिश और बाढ़ की वजह से विस्थापित हुए लोगों को फिर से बसाने की तैयारी में जुटी हुई है। पूरे देश के लोग अपनी हैसियत के अनुसार प्रभावित लोगों की मदद के लिए राशि दे रहे हैं। इसमें बड़े नेता, अभिनेता के साथ आमलोग भी शामिल हैं लेकिन कोलकाता की जेल में बंद उम्रकैद की सजा पाए एक कैदी ने भी केरल के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए 1 लाख रुपये देने का आवेदन दिया है। 

गौरतलब है कि कोलकाता की जेल में बंद 65 साल के शेख अजीज ने केरल के लोगों के पुनर्वास में मदद के तौर पर 1 लाख रुपये की मदद देने का आवेदन जेल प्रशासन को दिया है। जेल प्रशासन की ओर से भी कहा गया है कि उनका आवेदन आते ही उसे मंजूर कर लिया जाएगा। 

यहां बता दें कि शेख अजीज मूल रूप से केरल के ही रहने वाले हैं और उन्हें 1993 में कोलकाता के बउबाजार में हुए धमाके के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस हादसे में करीब 70 लोगांे की मौत हो गई थी। गौर करने वाली बात है कि इतने सालों से जेल में बंद रहने के बावजूद केरल से उनसे कोई भी मिलने नहीं आया लेकिन उन्होंने अपनी मातृभूमि के प्रति लगाव कम नहीं होने दिया है। 


ये भी पढ़ें - असम की हेमप्रभा ने पूरी श्रीमदभागवद गीता को उतारा कपड़े पर, अंग्रेजी अनुवाद भी बुने

गौर करने वाली बात है कि जेल में एक कैदी को उसके काम के अनुसार 200 से 280 रुपये की दिहाड़ी मिलती है। इसमें से आधे पैसे उसे दे दिए जाते हैं और आधा उसके खाते में जमा करा दिए जाते हैं। मोहम्मद शेख अजीज अपने खाते में से 1 लाख रुपये केरल की मदद के लिए देने का निर्णय लिया है। कोलकाता के आईजी को इसके लिए पत्र लिखा गया है वहां से मंजूरी मिलने के बाद उसकी मदद राशि भेज दी जाएगी। 

Todays Beets: