Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब चांद पर भी उगेंगे पौधे, चीन के विश्वविद्यालय की अनोखी पहल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब चांद पर भी उगेंगे पौधे, चीन के विश्वविद्यालय की अनोखी पहल

नई दिल्ली। धरती पर अपने खेतों में बेहतर फसल उगाने के लिए किसान जीतोड़ मेहनत करता है इसके बावजूद अपनी मेहनत के मुताबिक फल नहीं पाता है।  चीन की तरफ से अब धरती पर आलू उगाने के बजाय चांद पर इसे उगाने की तैयारी की जा रही है। खबर है कि चीन इसी वर्ष 2018 में चंद्रमा पर अपने पहले जैविक अनुसंधान के तहत चांग ई 4 लूनर यान के जरिए वहां आलू, एक फूल के पौधे के बीज और रेशम कीट के अंडाणुओं को भेजने की योजना बना रहा है। 

गौरतलब है कि चीन के द्वारा इस अनुसंधान को किए जाने का मकसद चांद के वातावरण में नई संभावनाओं को तलाशना है, आलू और अरबीडोफिसिस के बीजों और रेशम के कीटों के अंडाणुओं के साथ इसकी शुरुआत की जा रही है। बता दें कि चीन के चांगकिंग विश्वविद्यालय के नेतृत्व में करीब 28 ‘चीनी’ विश्वविद्यालयों ने मिलकर यह योजना तैयार की है। इस योजना का नाम ‘लूनार मिनी बॉयोस्फेयर’ रखा गया है और मिशन में नीदरलैंड्स, स्वीडन, जर्मनी और सऊदी अरब के साइंटिफिक पेलोड्स को भी भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें - अलीगढ़ में मातम हुआ ‘खुशियों में तब्दील’, मौत के कुछ ही घंटे बाद जीवित हुआ रामकिशोर


बताया जा रहा है कि चीन अपनी इस योजना के तहत एक बेलनाकार टिन में फूल, आलू और अन्य चीजें भेजने की तैयारी कर रहा है। यह टिन का बॉक्स करीब 18 सेंटीमीटर लंबा और इसकी गोलाई 16 सेंटीमीटर है। यह टीन एक विशेष प्रकार के एल्यूमिनियम एलॉय से बना है। 

इस बेलनाकार डिब्बे में पानी, पौधों के लिए जरूरी पोषक पदार्थ, हवा, एक छोटा सा कैमरा और डेटा ट्रांसमिशन सिस्टम भी होगा। योजना बनाने वालों को पूरी उम्मीद है कि चांद पर बीज जरूर विकसित होंगे। डिब्बे में लगे कैमरे के जरिए  इस प्रक्रिया को कैमरे में कैद कर धरती पर भेजा जाएगा। यहां बता दें कि अंतरिक्ष में पौधों को उगाने का प्रयास पहले भी किया जा चुका है लेकिन चांद पर पौधे उगाने का यह पहला प्रयास है।  

Todays Beets: