Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब बस 500 रुपये में ले सकते हैं जेल का अनुभव, तिहाड़ प्रशासन शुरू कर रहा नई योजना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब बस 500 रुपये में ले सकते हैं जेल का अनुभव, तिहाड़ प्रशासन शुरू कर रहा नई योजना

नई दिल्ली।   अपराधियों और गुंडे-बदमाश के जेल जाने की खबरें तो आपने अक्सर सुनी होंगी। ऐसे में लोगों के मन में भी इस बात को लेकर सवाल उठता है कि आखिर जेल में रहने वाले लोगों की जिंदगी कैसी होती होगी? अगर आप भी जेल में रहने वाले कैदियों की जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं या उनकी जैसी जिन्दगी बिताना चाहते हैं तो आप दिल्ली के तिहाड़ जेल में आ सकते हैं। घबराएं नहीं आपको इसके लिए किसी तरह का अपराध करने की कोई जरूरत नहीं है। मात्र 500 रुपये देकर आप जेल में 1 दिन बिता सकते हैं। 

गौरतलब है कि तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से एक नई योजना पर काम किया जा रहा है। तिहाड़ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 'जेल प्रशासन ‘फील द जेल कॉन्सेप्ट’ को जल्द शुरू करने वाले हैं। इस योजना के तहत कोई भी आम व्यक्ति 500 रुपये देकर देश के सबसे बड़े हाईटेक जेल में रहने का मौका मिल सकता है। 

ये भी पढ़ें - धोखेबाज प्रेमी की हत्या कर युवती ने ब्लेंडर से किए छोटे-छोटे टुकड़े, मांस की बिरयानी बनाकर खि...


यहां बता दें कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने पीडब्लूडी को जेल में 4 नए सेल बनाने के निर्देश दिए हैं। ये 4 सेल जेल मुख्यालय के पास जो अदालत परिसर बना है इसे वहीं तैयार किया जा रहा है। हर सेल में कम से कम 5 लोगों को रखे जाने का इंतजाम किया जाएगा। इस तरह एक रात में 20 लोग जेल का अनुभव ले सकेंगे। जेल प्रशासन की ओर से यहां रात बिताने वाले स्पेशल कैदियों को भी जेल के आम कैदियों की ही तरह खाना दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि जेल मंे आने वाले लोगों को किसी भी तरह की स्पेशल सुविधा नहीं दी जाएगी और उन्हें खतरनाक कैदियों के रहने वाले सेल में ही रखा जाएगा। तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से अभी यह सुविधा सिर्फ पुरुषों के ही तैयार की गई है। अगर महिलाओं की ओर से भी इस तरह की मांग आएगी तो उसके बारे में विचार किया जाएगा। 

Todays Beets: