Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब आप स्पेस में बिता सकते हैं छुट्टियां, बस जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब आप स्पेस में बिता सकते हैं छुट्टियां, बस जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी

अपनी छुट्टियां बिताने के लिए लोग पहले से ही योजना बना लेते हैं। कोई पहाड़ों के किनारे जाना चाहता है तो कोई समुद्र के किनारे आनंद का अनुभव करना चाहता है। वहीं कई ऐसे भी होते हैं जो फाइव स्टार होटल में बैठकर खाने का मजा लेना चाहते हैं। ऐसे में अगर कोई आपसे अंतरिक्ष में जाकर छुट्टियां बिताने की बात कहे तो हैरान होना लाजमी है। बता दें कि इस स्पेस होटल में एक दिन रुकने का खर्च करीब 18 करोड़ रुपये आएगा।

उड़ता  होटल

यहां आपको बता दें कि अंतरिक्ष में फाइव स्टार होटल बनाने वाली बात ही अपने आप में हैरान करने वाली है। आपको लग रहा हो कि यह कोई मजाक हो लेकिन यह सच है, रूस की स्पेस एजेंसी रॉसकासमॉस आईएसएस यानि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फाइव स्टार होटल बनाने के लिए काम शुरू कर चुका है, ताकि दुनिया के कुछ अमीर सैलानी अंतरिक्ष में उड़ते फाइव स्टार होटल मैं रात दिन बिताने का आनंद ले सकें। 

4 कमरों का होगा होटल

रूस की तरफ से इसके लिए बाकायदा तैयारी भी शुरू कर दी गई है। खबरों के अनुसार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में बनाए जाने वाले इस लग्जरी ऑर्बिटल फाइव स्टार होटल में होंगे 4 प्राइवेट रूम्स। इन लग्जरी सुइट में 2 क्यूबिक मीटर के बराबर की स्पेस होगी। साथ ही यहां के हर एक केबिन में नीचे की ओर एक ऐसी जगह भी दी होगी जहां से टूरिस्ट 400 मील की ऊंचाई से पृथ्वी का ऐसा शानदार नजारा देख पाएंगे जो उनका दिल खुश कर देगा।


स्पेस वॉक का मजा भी ले सकेंगे

रिपोर्ट के मुताबिक अंतरिक्ष में उड़ते इस इस फाइव स्टार होटल में तकरीबन डेढ़ फुट आकार वाली एक बड़ी खिड़की के साथ साथ लाउंज एरिया भी होगा जहां पर मेडिकल स्टेशन, जिम और वाईफाई की सुविधा होगी। साथ ही अगर किसी पर्यटक का इन नजारों को देखने के बाद भी मन ना भरे तो वो इस फाइव स्टार होटल में मौजूद कुछ कुशल अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की मदद से अंतरिक्ष की सैर यानी कि स्पेसवॉक भी कर पाएगा। अब स्पेस में जाएंगे तो जेब तो थोड़ी ढीली करनी ही पड़ेगी। एक आंकलन के मुताबिक स्पेस स्टेशन पर बनने वाले इस लग्जरी होटल की लागत करीब-करीब 210 से लेकर 336 मिलियन पाउंड के बीच होगी।

मंहगा होगा ये ऊंचा शौक अब 

अब अगर स्पेस में छुट्टियां बिताने जाएंगे तो इसके हिसाब से खर्चा भी करना पड़ेगा। आपको बता दें कि इस स्पेस होटल में एक दिन रुकने का खर्च करीब 18 करोड़ रुपये आएगा। वहीं इस होटल में 2 हफ्ते तक रुकने के लिए एक पर्यटक को लगभग 40 मिलियन डॉलर यानी कि 2 अरब 56 करोड़ से ज्यादा की सर्विस फीस अदा करनी पड़ेगी। अगर कोई पर्यटक 1 महीने तक इस होटल में रुकना चाहे और स्पेसवॉक का भी मजा लेना चाहे तो उसे अतिरिक्त 20 मिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा।

 

Todays Beets: