Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मिलिए 'काशी' के देसी आयरन मैन से, इन्होंने बनाया है आतंकियों से भिड़ने के लिए स्पेशल सूट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मिलिए

वाराणसी । चलिए आज आपकी मुलाकात करवाते हैं भारत के देसी आयरन मैन (Iron man )से । ये हैं वाराणसी निवासी (Shyam Cahurasia)  श्याम चौरासिया । इन दिनों ये देसी आयरन मैन सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं । इनका चरित्र फिल्म थ्री इडियट्स के किरदार 'फुनसुक वांगडू ' से काफी मेल खाता है । इस दिनों  श्याम चौरासिया अपने एक सूट के लिए सुर्खियों में है , जिसे उन्होंने भारतीय फौज के जवानों के लिए तैयार किया है । इस स्पेशल सूट को लोहे की चादर से बनाया गया है और एक जवान की सुरक्षा के लिहाज से यह काफी अहम भी साबित हो सकता है। इतना ही नहीं चौरासिया का दावा है कि इस सूट में लगी ऑटोमेटिक गन से आतंकियों के साथ ही देश के दुश्मनों का सफाया किया जा सकता है । 

बता दें कि काशी निवासी श्याम चौरसिया एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट में इंजीनियरिंग (Engineering) के बच्चों को नई नई खोजों से रूबरू करवाते हैं । इतना ही नहीं यह समय समय पर अपनी नई नई खोज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं । इन दिनों श्याम चौरसिया अपनी नई खोज के चलते सुर्खियों में हैं, जिसकी मदद से आतंकियों से लोहा लिया जा सकता है । श्याम ने आतंकियों से लड़ने के लिए एक खास सूट तैयार किया है , जो औटोमेटिक गन से लैस है । 


हालांकि श्याम का यह आयरन सूट अभी काफी प्रारंभिक स्तर पर , लेकिन इस तरह के मॉडल को अगर गुणवत्ता और तकनीकी रूप से सुधार के साथ तैयार किया जाए , तो आगे चलकर यह एक बड़ी सफलता साबित हो सकती है । 

बता दें कि श्याम चौरसिया एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट में मामूली सी पार्ट टाइम जॉब करते हैं। श्याम इन दिनों अपने इस आयरन सूट को लेकर चर्चाओं में हैं। श्याम आर्थिक रूप से इतने मजबूत नहीं हैं कि वह अपने इस तरह के किसी प्रयोग को गुणवत्ता और तकनीकी रूप से मजबूत कर सकें । मसलन उनके पास इतनी रकम नहीं है कि वह इस आयरन सूट को बुलेट प्रूफ बना सकें । श्याम का कहना है कि अगर सरकार उसकी प्रयोग पर ध्यान दें तो संभवता हमारे जवानों के लिए सेफ्टी गार्ड खरीदने जैसी समस्या का बड़ा आसान हल निकल जाए । 

Todays Beets: