Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लाखों का पैकेज छोड़कर साॅफ्टवेयर इंजीनियर बना ‘चाय वाला’, बाईक से करते हैं चाय की डिलीवरी, कई लोगों को मिला रोजगार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लाखों का पैकेज छोड़कर साॅफ्टवेयर इंजीनियर बना ‘चाय वाला’, बाईक से करते हैं चाय की डिलीवरी, कई लोगों को मिला रोजगार

नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि आप पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी कर लेते हैं लेकिन आपका मन कुछ और करने के लिए बेचैन रहता है ऐसा ही कुछ हुआ नागपुर के साॅफ्टवेयर इंजीनियर नितिन बियाणी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। नीतीश ने अपनी सालाना 15 लाख रुपये पैकेज वाली नौकरी छोड़कर चाय की दुकान खोल ली। आज वह महीने में करीब 5 लाख रुपये कमा लेते हैं इसमें उनकी इंजीनियर पत्नी भी बखूबी साथ निभा रही हैं। आइए हम उनके बारे में आपको बता रहे हैं। 

गौरतलब है कि साॅफ्टवेयर इंजीनियर नितिन बियाणी को साॅफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी रास नहीं आ रही थी और उन्होंने वही किया जो उसके मन ने कहा। आराम की नौकरी छोड़कर नितिन ने नागपुर में ‘चाय विला’ के नाम से चाय की दुकान खोली। आज नितिन की चाय आसपास के दुकानों के साथ अस्पतालों और पेशेवर दफ्तरों में जाती है। सिर्फ चाय बेचकर ही नितिन महीने में 5 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं। इस काम में उनकी पत्नी पूजा भी खूब साथ दे रही हैं। बता दें कि उनकी चाय विला में लगभग 20 तरह की अलग-अलग चाय मिलती है। लोग बड़े चाव से नितिन की दुकान की चाय पीते हैं। नितिन का यह कारोबार इतना चल निकला है कि दूर-दूर से उन्हें चाय के ऑर्डर आने लगे हैं। इसके लिए उन्होंने बाईक से चाय डिलीवर करने वाले वाले डिलीवरी ब्वॉय काम पर रखे हैं। 

ये भी पढ़ें - जामनगर का अनोखा हनुमान मंदिर जहां 50 सालों से गूंज रहा रामधुन 


नितिन बियाणी ने के ‘चाय विला’ में बनने वाली चाय को बेचने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। कई सारी सोशल साइट्स के जरिए वे आज चाय का ऑर्डर लेते हैं। इसके लिए उन्होंने chaivilla.com नाम से वेबसाइट भी बनवाई है। नितिन के चाय की खासियत यह है कि वह चाय बनाने के लिए मिनिरल वाटर का इस्तेमाल करते हैं।

ऐसा नहीं है कि नितिन की दुकान पर मिलने वाली चाय ज्यादा महंगी हो। उनकी दुकान पर मिलने वाली चाय की कीमत 8 से 20 रुपये के बीच होती है। नितिन की पत्नी पूजा अपने पति के इस काम में हाथ बंटाती हैं। पूजा भी पेशे से एक इंजीनियर है। वह भी पुणे में एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम कर रही थी लेकिन अब अपने पति की मदद के लिए उन्होंने भी अपनी नौकरी छोड़ दी। चाय विला के हिट होने के बाद दोनों कपल का प्लान है कि वह अपनी चाय की ब्रांच को देश के अलग-अलग स्थानों पर खोलेंगे।

Todays Beets: