अहमदाबाद । गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई ने शनिवार को कहा कि वे एक रोड शो करने के बाद 2 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। पार्टी की ओर से कहा गया है कि अभी हमने कुल 182 सीटों में मात्र 21 सीटों पर ही बैंठकें ही हैं लेकिन लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। हमें इन 21 सीटों पर 125 लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है। अब पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति इन नामों पर मंथन करेगी और संभवता 2 अक्तूबर को पहली सूची जारी कर दी जाएगी।
पार्टी की ओर से कहा गया कि आम आदमी पार्टी 2 अक्तूबर को एक रोड शो करेगी, जिसके साथ ही पार्टी राज्य में अपने चुनाव प्रचार अभियान को शुरू कर देगी। इसके बाद शाम तक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी। 2 अक्तूबर को पार्टी कार्यकर्ता करीब 22 किलोमीटर लंबा एक रोड शो करेगी, जो नरोदा से शुरू होकर आश्रम स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खत्म होगा।