Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 - भाजपा को हराने के लिए नया गठबंधन PDA , पप्पू यादव बोले - अन्य दलों का भी स्वागत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 - भाजपा को हराने के लिए नया गठबंधन PDA , पप्पू यादव बोले - अन्य दलों का भी स्वागत

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है । तीन चरण में होने वाले चुनावों के लिए आगामी कुछ दिनों बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । इस सबके बीच जहां नेताओं का पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जाने का क्रम जारी है , वहीं कुछ दल अपने गठबंधन से सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर भिड़ने को तैयार हैं । इसी क्रम में विधानसभा चुनावों से पहले नए गठबंधन भी सामने आने लगे हैं । खबर है कि अब पप्पू यादव की जन अधिकारी पार्टी, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी, बीएमपी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने मिलकर नए गठबंधन की नींव रखी है । इस गठबंधन का नाम है प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस यानी पीडीए है । 

Bihar assembly election 2020 - जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली राजद में शामिल , बोली - धोखेबाज हैं नीतीश

विदित हो कि जहां एनडीए के घटक दल लोजपा के नेता चिराग पासवान सीधे सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे , वहीं उन्होंने विधानसभा चुनावों में 42 सीटें मांगते हुए गठबंधन को चेतावनी दे दी है कि अगर सीटें नहीं मिली तो वह अकेले ही मैदान में उतर जाएंगे । इस सबके बीच नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का क्रम जारी है । सोमवार को ही बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने राजद की लालटेन थाम ली हैं।

बिहार चुनाव पर सियासी दलों के बीच ''पोस्टर वॉर'' , राजद पर दिया ''बिहार पर भार'' करार


इस सबके बाद अब राज्य में एक नए गठबंधन की खबर आ गई है । इस गठबंधन पर जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को कैसे बचाया जाए, उसके लिए हमारे साथ कुछ अन्य दलों ने एक गठबंधन किया है । आप यह मत सोचिए की यह अंतिम है । अपने इस गठबंधन में कांग्रेस को भी शामिल करने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि असल में कांग्रेस की आदत बार बार अपमानित होने की हो गई है । हमने उन्हें कभी बार हमारे साथ शामिल होने का प्रस्ताव भी दिया है । 

Bihar Assembly Election 2020 - एनडीए के सामने गठबंधन बचाने का संकट , LJP ने बिगाड़ा टिकटों का समीकरण

उन्होंने कहा नीतीश कुमार को कभी ऐश्वर्या तो कभी सुशांत याद आते हैं । वहीं कभी कभी उन्हें राघुवंश बाबू याद आने लगते हैं । लेकिन अब  चंद्रशेखर जी बिहार बचाने के लिए आगे आए हैं । हम स्वागत करेंगे उपेन्द्र कुशवाहा जी का, चिराग पासवान जी का और कांग्रेस का भी, अगर वो हमारी इस मुहिम में हमारे साथ जुड़ सकते हैं , क्योंकि इस समय भाजपा तो शिखंडी का किरदार निभा रही है । 

Todays Beets: