Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार विधानसभा चुनाव LIVE - राहुल गांधी के किया ट्वीट , विरोध जता रही भाजपा जा सकती है चुनाव आयोग के पास

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव LIVE - राहुल गांधी के किया ट्वीट , विरोध जता रही भाजपा जा सकती है चुनाव आयोग के पास

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण के मदतान के मद्देनजर बुधवार सुबह 11 बजे तक करीब 17 फीसदी मतदान हो चुका है । धीमी शुरुआत के बाद अब लोगों ने अपने घरों से निकलना शुरू कर दिया है । पहले चरण के लिए कुल 71 सीटों पर 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके लिए 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल रहे हैं। इस सबके बीच  कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग जा सकती है । राहुल ने अब से थोड़ी देर पहले एक ट्वीट करते हुए महागठबंधन के लिए वोट करने की अपील की थी ।  

बता दें कि बिहार में पहले चरण के तहत हो रहे मतदान से पहले एक बार फिर से नेताओं ने अपने बयानों के जरिए मतदाताओं को रिझाने का क्रम जारी रखा है । इसी क्रम में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया है । राहुल गांधी ने अब से थोड़ी देर पहले किए अपने एक ट्वीट में महागठबंधन को वोट डालने की अपील की है । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा - इस बार न्याय , रोजगार , किसान मजदूर के लिए अपना वोट हो , सिर्फ महागठबंधन के लिए लिए , बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं । 


राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने आपत्ति जताई है । ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेसी नेता के इस ट्वीट के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग का रुख कर सकती है । 

इससे इतर सुबह 11 बजे तक के मतदान ने अब रफ्तार पकड़ी है । सुबह 11 बजे तक 11 फीसदी मतदान हुआ है । कुछ पोलिंग बूथ पर जहां दो मतदाताओं और एक भाजपा पोलिंग बूथ एजेंट की मौत की खबर आ रही है , वहीं कुछ जगहों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में दिक्कत की खबर आई । 

इसी क्रम में कोरोना संकट काल में मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, पीएम मोदी, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार ने लोगों से सावधानी बरतते हुए मतदान करने की अपील की है । 

पहले चरण की वोटिंग के बीच तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि महागठबंधन के साथियों संग आज तानाशाही एनडीए सरकार की गोली से शहीद श्रद्धालुओं को मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की । सीएम बताएं पुलिस को जनरल डायर बन निर्दोषों पर क्रूरतापूर्वक गोली चलाने की अनुमति किसने दी? 10 नवंबर को सरकार बनते ही दोषियों को सख़्त सजा निश्चित । 

वहीं गया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री प्रेम कुमार बुधवार को अलग अंदाज में वोट डालने पहुंचे . प्रेम कुमार साइकिल पर सवार होकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे, इस दौरान उनके मास्क पर भी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छपा हुआ था । जब आचार संहिता को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उनकी मंशा नियम उल्लंघन की नहीं है ।  

Todays Beets: