Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Bihar assembly election 2020 - जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली राजद में शामिल , बोली - धोखेबाज हैं नीतीश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Bihar assembly election 2020 - जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली राजद में शामिल , बोली - धोखेबाज हैं नीतीश

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों से पहले राज्य की राजनीति में गठजोड़ के साथ पार्टी छोड़ने और पार्टी ज्वाइन करने का क्रम भी तेज हो गया है । पिछले दिनों राज्य के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने पद को छोड़ने के कुछ दिनों बाद ही नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU ) को ज्वाइन किया तो सोमवार को जेल में बंद बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह की पत्नी लवली आनंद ने राष्ट्रीय जनता पार्टी (RJD) की सदस्यता ग्रहण कर ली । हालांकि पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में लवली आनंद ने नीतीश कुमार के पक्ष में खड़े होकर उनके लिए चुनाव प्रचार किया था । 

राबड़ी के घर पहुंची लवली आनंद

बता दें कि लवली आनंद सोमवार सुबह राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जनदानंद ने उन्हें पार्टी सदस्यता दिलवाई । इस दौरान लवली ने राज्य की जदयू सरकार और नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर निशाना साधा । उन्होंने नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब मैं तन मन धन से राजद के साथ खड़ी हूं । नीतीश कुमार आनंद मोहन को जेल भेजकर सरकार चला रहे हैं , यह सरकार धोखेबाज है । हम सब अब एक साथ तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मेहनत करेंगे । 

कोई भी जिम्मेदारी निभाने को तैयार

इस दौरान लवली आनंद ने कहा कि मैं पूरी ताकत के साथ राजद के साथ खड़ी हूं । मौजूदा विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेजस्वी यादव मुझे जो भी जिम्मेदारी देंगे, मैं उसे पूरी मेहनत और लगन से निभाऊंगी । 

बिहार पीपुल्स पार्टी से राजनीतिक शुरुआत

बता दें कि एक समय बिहार पीपुल्स पार्टी से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले लवली आनंद ने 1994 में वैशाली की  संसदीय सीट पर होने वाले चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री सतेंद्र नारायण सिंहा की पत्नी किशोरी सिन्हा को हराया था । 

- 2014 के आम चुनावों से पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गई थी , लेकिन चुनावों में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने सपा ज्वाइन कर ली । 


 

- उन्होंने सपा के टिकट पर चुनाव तो लड़ा लेकिन जीत नहीं सकीं। 

- इसके बाद 2015 में वह जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) में शामिल हुईं ।

-2019 के आम चुनावों से पहले एक बार फिर से वह कांग्रेस में शामिल हो गई थी , लेकिन चुनावों में उन्होंने नीतीश कुमार के समर्थन में प्रचार किया । 

- इस सबके बाद आज वह लालू प्रसाद यादव की राजद में शामिल हो गई हैं । 

कौन हैं आनंद मोहन 

बता दें कि बाहुबली आनंद मोहन इन दिनों गोपलगंज के डीएम की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं । आनंद मोहन ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत जनता दल युनाइटेड से ही की थी । वह दो बार विधायक भी बने और दो बार लोकसभा का चुनाव भी जीते । हालांकि जदयू से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी बिहार पीपुल्स पार्टी बना ली थी । 

Todays Beets: