Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार चुनाव पर सियासी दलों के बीच ''पोस्टर वॉर'' , राजद पर दिया ''बिहार पर भार'' करार

अंग्वाल न्यूज डेस्क

बिहार चुनाव पर सियासी दलों के बीच

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों के सियासी समीकरण बनने बिगड़ने के बीच राज्य में इन दिनों जुबानी जंग से पहले राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार जारी है । पटना की सड़कों पर लगे होर्डिंग पर शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर तीखा राजनीतिक प्रहार नजर आया । पोस्टर में लिखा गया था -'एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर है भार' . पोस्टरों में राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को कैदी दिखाया गया है । वहीं इस पोस्टर में उनके बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव की फोटो लगाकर दोनों को विधायक बताया गया है । वहीं इस पोस्टर में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू की पत्नी राबड़ी देवी भी बैं , जिनकी फोटो के साथ विधानपार्षद और लालू की बेटी मीसा भारती की तस्वीर पर राज्यसभा सांसद लिखा गया है ।

विदित हो कि इन दिनों बिहार की सड़कों पर पोस्टर बार जारी है । जहां इन पोस्टरों के माध्यम से नीतीश कुमार की सरकार पर तंज कसा जा रहा है , वहीं नीतीश कुमार पर भी व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं । 


 

अगर पोस्टरों की बात करें तो सड़क पर एक पोस्टर दिखा , जिसपर लिखा गया था '' क्यों करें विचार ....ठीक ही तो हैं नीतीश कुमार'' । तो इस पोस्टर के जवाब में उनके पास ही एक अन्य पोस्टर में लिखा गया है '' क्यों न करें विचार , बिहार जो है बीमार''इस तरह से विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने से पहले राज्य में सियासी दलों के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है । इसी क्रम में लालू के परिवार पर हमला करता हुआ नया पोस्टर पटना में सुर्खियों का कारण बना हुआ है । अभी तक यह तो साफ नहीं हुआ है कि यह पोस्टर किसने लगवाया है , लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसे जदयू की ओर से ही लगवाया गया है । 

हालांकि इस पोस्टर में जहां लालू को कैदी दिखाया गया है , उसके बाद से अभी तक राजद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है , लेकिन यह बात तो साफ है कि आने वाले दिनों में यह पोस्टर वार जुबानी जंग में तब्दील हो जाएगा । इसके बाद राजनेता एक दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप लगाने भी नजर आएंगे । 

Todays Beets: