Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

MCD चुनाव - भाजपा अपने वादे से पलटी, कई नेताओँ के रिश्तेदारों को बांटे गए निगम के टिकट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
MCD चुनाव - भाजपा अपने वादे से पलटी, कई नेताओँ के रिश्तेदारों को बांटे गए निगम के टिकट

नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम चुनावों में भाजपा ने अपना तोड़ा है। यूं तो भाजपा ने निगम चुनावों में टिकटों को लेकर मची होड़ के बीच कहा था कि इस बार न तो किसी पार्षद को टिकट दिया जाएगा, न ही उनके किसी रिश्तेदार को। साथ ही यह कहा गया था कि इस बार नए चेहरों को निगम चुनावों में उतारा जाएगा। लेकिन टिकट वितरण के बाद सामने आए तत्थों से भाजपा की कथनी और करनी में अंतर नजर आया है। असल में पता चला है कि भाजपा ने ऐसे 24 उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं, जिनके रिश्तेदार किसी न किसी रूप में भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं। 

ये भी पढ़ें -मोदी सरकार रोहिंग्या मुस्लिमों को करेगी देश से बाहर, कार्रवाई की रणनीति बनाई

बता दें कि निगम चुनावों में भी अपनी सत्ता कायम रखने के लिए भाजपा ने इस बार नई रणनीति पर काम करने का दावा किया था। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि इस बार के निगम चुनावों में किसी भी पार्षद को टिकट नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं उनके किसी रिश्तेदार को भी टिकट नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा था कि इस बार सिर्फ पार्टी के नए और युवा चेहरों को ही निगम चुनावों में टिकट दिए जाएंगे। हालांकि गत सोमवार को अपनी दूसरी सूची भी जारी करने के बाद जब उम्मीदवारों के नाम सामने आए तो पार्टी के भीतर ही रोष फैल गया। पार्टी के कई नेताओं ने भाजपा पर अपना वादा तोड़ने का आरोप लगाया। 

अब उम्मीदवारों की जांच में सामने आया है कि सही में भाजपा ने अपनी कथनी और करनी में फर्क किया। करीब 24 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके रिश्तेदार भाजपा के सक्रिय सदस्य है। भाजपा ने मंगोलपुरी-बी से सांसद उदित राज के भतीजे विजय को पार्षद का टिकट दिया है। वहीं कुरैशीनगर से पार्षद हूर बानो इस्माइल की बच्चों को यहां से टिकट दिया है। 

ये भी पढ़ें -सरकारी शिक्षकों के बाद सरकारी डॉक्टरों पर सीएम योगी का शिकंजा, बोले- निजी प्रैक्टिस बंद कर दें


इतना ही ओखला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके नेता ब्रह्मसिंह की पत्नी कमलेश देवी को भी टिकट दिया गया है। उनके ससुर बीर सिंह मदनपुर खादर से पार्षद हैं। यह सिलसिला यही नहीं रुकता। वजीरपुर से भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हरीश शर्मा की रिश्तेदार पूनम शर्मा को टिकट दिया गया है। इतना ही नहीं पूनम के ससुर सेरेश भारद्वाज भी पार्षद हैं। 

इसी तरह निगम चुनावों में टिकट पाने वाले उम्मीदवारों की एक लंबी फेरहिस्त है, जिनके रिश्तेदार भाजपा से जुड़े हुए हैं और अहम पदों पर आसीन हैं। इतना ही नहीं भाजपा ने निगम युवाओं में नए चेहरों को मौका दिए जाने की बात कही थी लेकिन इस बार चीर ऐसे उम्मीदवार उतारे गए हैं जिनकी आयु 60 साल से ज्यादा है। 

ये भी पढ़ें -कोचिंग चलाने वाले सरकारी शिक्षकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर, योगी सरकार ने स्कूलों-शिक्षकों क...

अपनी कथनी-करनी में फर्क के मीडिया में उजागर होने पर भाजपा के सुर भी बदल गए हैं। अब भाजपा का कहना है कि जिन उम्मीदवारों को उनकी पार्टी ने मैदान में उतारा है, असल में वह जीतने वाले उम्मीदवार है। वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं और लंबे समय से पार्टी के लिए मेहनत कर रहे थे। 

ये भी पढ़ें -मानहानि मामले में वकील की फीस सरकारी खजाने से दिलवाने की कवायद पर घिरे केजरीवाल, एलजी ने सॉली...

Todays Beets: