Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चिराग पासवान ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट , कहा- नीतीश कुमार मेरे जैसे युवाओं की टांग खींच रहे हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चिराग पासवान ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट , कहा- नीतीश कुमार मेरे जैसे युवाओं की टांग खींच रहे हैं

पटना। बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रहे राम विलास पासवान के निधन के बाद उनके बेटे चिराग पासवान फिर से विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं । इसी क्रम में चिराग पासवान ने बुधवार को अपनी पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया । चिराग ने इसकी पहली कॉपी अपनी मां को सौंपी । इस दौरान उन्होंने कहा कि सुबे की नीतीश कुमार सरकार राज्य के युवाओं के खिलाफ है । उन्होंने कहा नीतीश कुमार प्रदेश में मेरे जैसे युवाओं की टांग खींचने में लगे हैं । चिराग बोले कि अगर नीतीश जीते तो बिहार हार जाएगा।

अपना विजन डॉक्यूमेंट को जारी करते हुए चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर आरोप लगाए । उ्होंने कहा केंद्र सरकार की योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताते हैं नीतीश कुमार, पहले खुद ही पीएम मोदी का विरोध किया और अब उनके साथ ही खड़े हैं । चिराग पासवान बोले कि मैं सकारात्मक राजनीति करना चाहता हूं, युवा हूं और दुनिया घूमा हुआ हूं । ऐसे में हमने अपने विजन डॉक्यूमेंट में हर मुद्दे को शामिल किया है, जिससे बिहार की जनता जूझती है । चिराग ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि अबतक तो बिजली पहुंच जानी चाहिए थी लेकिन सीएम अब वादा कर रहे हैं।

Bihar Assembly Election 2020 - नीतीश सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है , वह बिहार को पीछे करना चाहते हैं - तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा पलायन है , लेकिन इसे लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है । इस दौरान उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए , जिससे राज्य के पलायन को रोका जा सके । उन्होंने कहा राज्य में बड़े स्तर पर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का वादा, ताकि बिहारी युवा बाहर पढ़ने ना जाए । उन्होंने कहा - बिहार में अभी स्वास्थ्य की सही सुविधा नहीं है । अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, जबकि नौकरियां खाली पड़ी हैं । 


बिहार में सीएम योगी की हुंकार - वो जाति की बातें करते हैं और हम सिर्फ विकास की

लोजपा नेता ने नीतीश सरकार समेत पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा पिछले  तीन दशक सिर्फ विकास की बातें हुईं, मौजूदा सीएम भी जातीय राजनीति को बढ़ावा देते हैं । लोजपा नेता बोले कि प्रदेश में नए कारखाने तो खुलना दूर, पुराने ही बंद हो रहे हैं। बहरहाल, उन्होंने भी अपा विजन डॉक्यूमेंट ऐसे समय पर जारी किया है जब पहले चरण के मतदान के लिए सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं । इतना ही नहीं बिहार चुनावों को लेकर सामने आए एक ओपिनियन पोल के अनुसार , राज्य में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने जा रही है । 

चिराग पासवान का कटाक्ष - चुनाव होली की तरह , इसमें रंग दिखते हैं, पीएम की फोटो की जरुरत नहीं , वो मेरे दिल में 

Todays Beets: