Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Himachal Assembly Election Result  - कांटे की टक्कर के बाद पिछ़डी भाजपा , कांग्रेस ने मजबूत बढ़त बनाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Himachal Assembly Election Result  - कांटे की टक्कर के बाद पिछ़डी भाजपा , कांग्रेस ने मजबूत बढ़त बनाई

न्यूज डेस्क । हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों परिणामों के शुरुआती रुझानों में भाजपा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आई । लेकिन दोपहर 12 बजे तक हालात बदल गए । कांग्रेस अजेय बढ़त बनाते हुए 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है , जबकि भाजपा 16 सीटों के नुकसान के साथ 28 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है । हालांकि अब तक दोनों ही दल 33-33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं । हालांकि इसे अंतिम परिणाम नहीं कहा जा सकता क्योंकि अभी भी कई सीटों पर उम्मीदवारों की बढ़त बहुत कम है , जो आने वाले समय में इन आंकड़ों को बदल भी सकती है । अगर इस बार सत्ता में कांग्रेस आई तो हिमाचल प्रदेश की 4 दशक पुरानी एक परंपरा जारी रहेगी , जहां जनता हर बार सरकार को बदलने का मन बनाती है ।

इससे इतर , भाजपा के पक्ष में जो बात जाती दिख रही है वह ये है कि जो 4 निर्दलीय उम्मीदवार जीत की ओर बढ़ रहे हैं , उनमें से तीन भाजपा के बागी नेता रहे हैं , जो समय आने पर फिर से भाजपा के साथ जा सकते हैं । हिमाचल प्रदेश के मंडी की सिराज सीट से सीएम जयराम ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के चेतराम ठाकुर को हराया है । हिमाचल के रुझानों में भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर को देखने हुए सीएम जयराम ठाकुर के घर बैठक शुरू हो गई है । वहीं कांग्रेस नें भी अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है । खबर है कि हिमाचल के जीतने वाले कांग्रेसी विधायकों को राजस्थान शिफ्ट कर दिया जाएगा , ताकि भाजपा उनपर कोई डोरा न  डाल सके ।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में प्रचार के दौरान बीजेपी ने 'राज नहीं, रिवाज बदलेंगे', जैसे नारे लगाए ।  एग्जिट पोल में भी भाजपा की सरकार बनती दिख रही थी, लेकिन कांग्रेस का दावा है कि उसे बहुमत मिलने जा रहा है । उनकी पार्टी को 40 से ज्यादा सीटें मिलेंगी । उधर आम आदमी पार्टी को भी हिमाचल प्रदेश में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रही है ।

लेकिन हिमाचल प्रदेश के रुझानों में भाजपा - कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। कुछ राउंड की काउंटिग होने के बाद भी अभी तक करीब 12 सीटों पर वोटों का अंतर 500 से कम है । वहीं 4 निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं । इसमें खास बात यह है कि इनमें से दो निर्दलीय उम्मीदवार तो भाजपा के वो नेता रहे हैं , जिन्हें टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याक्षी के तौर पर मैदान पर उतरने का फैसला लिया था। अगर भाजपा सरकार बनाने से दूर जाती नजर आई तो संभावना जताई जा रही है कि ये निर्दलीय उम्मीदवार एक बार फिर से भाजपा के साथ जा सकते हैं ।  


- हिमाचल की मनाली सीट से भाजपा आगे चल रही है ।  मनाली में भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह ठाकुर कांग्रेस के भुवनेश्वर गौर से 51 वोटों से आगे चल रहे हैं ।

- हिमाचल प्रदेश चुनाव का दूसरा नतीजा सामने आ चुका है । सुंदरनगर से BJP के राकेश कुमार की जीत हुई है।

- किन्नौर में रुझानों में भाजपा पीछे हो गई है । कांग्रेस उम्मीदवार जगत सिंह नेगी, भाजपा प्रत्याशी सूरत नेगी से 5850 वोटों से आगे चल रहे हैं ।

Todays Beets: