नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण काल में बच्चों को पढ़ाई का भी काफी नुकसान हो रहा है । इस सबके बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बड़ा फैसला लिया है। डीयू के मुताबिक इस साल पीजी में प्रवेश के लिए इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन का आयोजन नहीं किया जाएगा। ऐसा पहली बार हुआ है, जब यूनिवर्सिटी इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन की परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा। वहीं इस बार दाखिले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। स्टूडेंट्स इस बात को ध्यान में रहेगी।
विदित हो कि डीयू में एमबीए, एमकॉम और एमए के पीजी पाठ्यक्रमों के प्रवेश पहले साक्षात्कार के आधार पर आयोजित किए जाते थे, लेकिन वर्ष 2020-21 में बने हालात के चलते इस बार साक्षात्कार और जीडी को हटा दिया गया है। असल में डीयू ने कोरोना वायरस की वजह से एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके मुताबिक इस साल ईसीए और स्पोर्ट्स ट्रायल खत्म कर दिया गया है। अब केवल प्रमाणपत्र के आधार पर ही स्टूडेंट्स को दाखिला दिया जाएगा। यह बदलाव कोविड-19 की वजह से किया गया है। इसके अलावा डीयू में दाखिले की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो रही है। यह प्रक्रिया 20 जून से 4 जुलाई तक चलेगी।
वहीं इसके बाद जब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड की परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी और रिजल्ट जारी हो जाएगा, उसके बाद दूसरी बार दाखिला के लिए डीयू के पोर्टल की विंडो शुरू की जाएगी।
यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि ऐसे छात्रों के लिए यूजी प्रोगाम्स में दाखिले के लिए एक बार फिर एडमिशन पोर्टल फिर से खोला जाएगा। इसके तहत स्टूडेंट्स 31 जुलाई से 9 अगस्त के बीच आवेदन कर पाएंगे। वहीं इसके बाद 11 अगस्त से 14 अगस्त के बीच यूजी प्रोगाम के लिए पहली कट-ऑफ सूची जारी करने की संभावना है।