श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भी 11वीं की परीक्षा अब सीबीएसई की तर्ज पर होंगे। राज्य शिक्षा बोर्ड ने अगले शैक्षणिक सत्र से इसका आयोजन करने का फैसला लिया है। बोर्ड आॅफ एजूकेशन के द्वारा लिए गए निर्णय के बाद 2019-20 के सेशन में 11वीं के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में इसी तर्ज पर प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि जम्मू, कश्मीर डिवीजन, लेह और कारगिल जिलों के हायर सेकेंड्री स्कूलों पर यह आदेश लागू रहेगा। अगले शैक्षणिक सत्र से प्रश्नपत्रों का पैटर्न बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
यहां बता दें कि कश्मीर डिवीजन-2018 और जम्मू डिवीजन-2019 की परीक्षाओं में फेल होने और दोबारा बैठने वाले छात्रों की परीक्षा जम्मू कश्मीर बोर्ड के पुराने पैटर्न पर एक साल के अंदर ही होगी। छात्राओं को यह मौका 2 बार मिलेगा। बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक कश्मीर डॉ. जीएन इट्टू ने कहा कि विद्यार्थियों की मांग पर 11वीं की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें - अब इग्नू का प्रश्नपत्र व्हाट्सपएप पर हुआ लीक, जांच में जुटी पुलिस
गौर करने वाली बात है कि जम्मू कश्मीर शिक्षा विभाग के द्वारा आगामी सत्र से सीबीएसई के पैटर्न पर परीक्षा करने के फैसले के बाद प्रश्नपत्रों का पैटर्न बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।