Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोशल मीडिया में Career की अपार संभावनाएं, जानें घर बैठे भी कैसे संवार सकते हैं अपना भविष्य

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सोशल मीडिया में Career की अपार संभावनाएं, जानें घर बैठे भी कैसे संवार सकते हैं अपना भविष्य

नई दिल्ली । तकनीक के इस युग में जहां लोगों की सुविधा के लिए हर रोज कुछ नया इजाद हो रहा है, वहीं इन दिनों नौकरियों और करियर के लिहाज से 90 के दशक की तुलना में कई मौके आ गए हैं। इन दिनों जैसे सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है, वहीं सोशल मीडिया ने भी युवाओं के आगे करियर और रोजगार के कई अवसर भी पैदा कर दिए हैं। जैसे जैसे सोशल मीडिया का विस्तार होता जा रहा है, इसमें काम करने वाले प्रोफेशनल्स की भी डिमांड बढ़ती जा रही है। तो अगर आप भी अपना करियर सोशल मीडिया में बनाने की सोच रहे हैं तो चलिए हम बताते हैं कि आखिर आप किस क्षेत्र में अपने हुनर को तराश सकते हैं। एक खास बात ये भी है कि इसके जरिए आप घर बैठे भी काम कर सकते हैं। जानिए करियर के लिहाज से आपके पास क्या क्या ऑप्शन हैं। 

SEO एक्सपर्ट 

सबसे पहले हम बात करते हैं एक एक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक्सपर्ट की यानी SEO expert की। किसी भी कंपनी को अपनी सोशल मीडिया स्ट्रेटजी तैयार करने के लिए एक विशेषज्ञ की जरूरत होती है। यही काम SEO एक्सपर्ट करता है, ताकि उसकी कंपनी या कंपनी के प्रोडक्ट की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक की जा सके। इसके लिए SEO एक्सपर्ट  की जरूरत होती है।

डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट

किसी कंपनी की ऑन लाइन डिविजन का यह एक अहम पिलर होता है। कंपनी के प्रॉडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग की स्ट्रैटजी क्या होगी, यही शख्स तय करता है। कंपनी की ऑनलाइन की रणनीति बनाने का मामला हो या वेब एनालिटिक्स, ईमेल मार्केटिंग और सर्च ऑप्टिमाइजेशन जैसी तकनीकों पर काम करने का। यह सभी विभागों के साथ मिलकर काम करता है। 

साइट ट्रैफिक प्लानर

सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर अमूमन ये वो लोग होते है जो सोशल मीडिया पर ज्यादा ट्रैफिक कहां मिल रहा है उसके लिए रिसर्च करते है। इन लोगों का काम है कंटेट कैसे इस्तेमाल किया जाए ताकि साइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए । 


ऑनलाइन फॉरेंसिक एक्सपर्ट

अगर बात सोशल मीडिया की हो रही है तो साइबर सुरक्षा की एक अहम मुद्दा होता है। ऐसे में अमूमन हर कंपनी को जो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं उन्हें अपने यहां डिजिटल फॉरेंसिक एक्सपर्ट या ऑनलाइन फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की जरूरत होती है। हाल के दौर में जब लगातार साइबर से जुड़े अपराध हमारे सामने आ रहे है, उससे बचने के लिए इस क्षेत्र में डिजिटल फॉरेंसिक एक्सपर्ट या ऑनलाइन फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की मांग बढ़ गई है।

ब्लॉगर

इन सब की तरह ही इन दिनों सोशल मीडिया में ब्लॉगर एक बड़ी जरूरत बन गए हैं। आप अपना करियर इस क्षेत्र में बतौरा प्रोफेशनल ब्लॉगर के तौर पर बना सकते हैं। आपको कॉर्पोरेट या पर्सनल ब्लॉग के लिए कंटेंट, राइटिंग, एडिटिंग और प्रमोशन का काम काफी मिल सकता है। बेहतर बात ये है कि इस काम के लिए आपको किसी के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है ये काम आप अपने घर में बैठे भी कर सकते हैं। 

कंटेंट राइटर

अगर बात सोशल मीडिया की हो रही है तो कंटेंट राइटर भी एक अहम किरदार होता है,। यह शख्स किसी भी वेबसाइट या कंपनी की जरूरत के अनुसार, अपनी विशेषज्ञता वाले विषय पर कंटेंट दे सकता है। इतना ही नहीं कई बार इन लोगों को कंपनी की ओर से मिले लॉग-इन से साइट पर कंटेंट अपलोड भी करना होता है। यह काम भी आप घर बैठे कर सकते हैं।  

Todays Beets: