नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिला लेने और पढ़ाई कर रहे छात्रों को सरकार की ओर से बड़ी राहत दी गई है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि संस्थान की फीस में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है इसके साथ ही जेईई एडवांस की चयन प्रक्रिया में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि जेईई एडवांस मंे चयन प्रक्रिया के नियमों में बदलाव के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। मानव संसाधन विकास मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में शोध को लेकर भी विचार किया गया है।
गौरतलब है कि पहले ऐसी खबरें आई थी कि आईआईटी की फीस में बढ़ोतरी की जा रही है आर जेईई एडवांस के नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्री ने यह साफ कर दिया है कि आईआईटी का फीस नहीं बढ़ाया जा रहा है और न ही जेईई एडवांस के नियमों में कोई बदलाव किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू की तैयारी में इन बातों का रखें ध्यान, कदम चूमेगी सफलता
यहां बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। जेईई में सुधार को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय समर्थित प्रस्ताव पर आईआईटी परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। गौर करने वाली बात है कि जेईई के जरिए आईआईटी में नामांकन होता है। परिषद ने संस्थानों में बीटेक पाठ्यक्रमों के संचालन को बंद कर अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों के मार्गदर्शन के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में बीटेक के कार्यक्रम जारी रहेंगे।