Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में उठी स्कॉलर गाउन बंद करने की मांग, स्टूडेंट यूनियन ने प्रस्ताव पारित कर की मांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में उठी स्कॉलर गाउन बंद करने की मांग, स्टूडेंट यूनियन ने प्रस्ताव पारित कर की मांग

लंदन।

ब्रिटेन की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्कॉलर गाउन का मुद्दा फिर जोर पकड़ने लगा है। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट इस गाउन को भेदभाव का प्रतीक मानते हैं और उन्होंने एक प्रस्ताव पारित कर इसे पहनने के नियम को खत्म करने की मांग की है। दरअसल, यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दौरान अच्छे अंक या छात्रवृत्ति पाने वाले स्नातक के छात्र यह गाउन पहनते हैं।

छात्रों का कहना है कि इस नियम से कुछ छात्र स्वयं को हीन समझने लगते हैं। बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दौरान ज्यादातर छात्र स्लीवलेस गाउन पहनते हैं, लेकिन पिछले साल परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले या स्कॉलरशिप हासिल करने वाले छात्र लांग स्लीव का गाउन (स्कॉलर गाउन) पहनते हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि इस भेदभाव से कुछ छात्र खुद को कमतर समझते हैं।

विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा गाउन को बंद करने की मांग करने वाले प्रस्ताव में कहा गया है कि ये गाउन अन्य छात्रों के लिए तनावपूर्ण होते हैं और उन्हें इस बात की याद दिलाते हैं कि कुछ छात्रों ने पिछली परीक्षा में बेहतर किया था। ऐसे में ये छात्र दबाव में आ जाते हैं। बता दें कि पिछली साल भी इस तरह का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस प्रस्ताव में मौखिक परीक्षा के दौरान स्कॉलर गाउन पहनने पर रोक लगाने की मांग की गई थी, ताकि परीक्षक गाउन से प्रभावित होकर पक्षपात न कर सकें।


हजारों छात्रों ने जताया विरोध

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के हजारों छात्र स्कॉलर गाउन के खिलाफ अपना विरोध जता चुके हैं। पिछले हफ्ते तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर स्टूडेंट यूनियन के 2000 से ज्यादा विद्यार्थियों गाउन का विरोध किया था, जबकि 1200 स्टूडेंट इसके समर्थन में हैं। हालांकि स्कॉलर गाउन पर फैसला अक्टूबर में आने की उम्मीद है, जब एसयू काउंसिल इस पर वोटिंग कराएगी।

 

Todays Beets: