नई दिल्ली । ग्रहों के खेल में गुरुवार यानी 24 दिसंबर से मंगल ग्रह अपनी राशि बदलने जा रहा है । इस बार मंगल ग्रह मीन से निकलकर मेष में गोचर (Mangal Rashi Parivartan 2020) करेगा। मंगल के इस राशि परिवर्तन से जहां कुछ राशि वालों को आने वाले दिनों में अपने जीवन में कई अच्छे परिवर्तन देखने को मिलेंगे , वहीं कुछ राशि के जातकों के लिए मंगल का यह राशि परिवर्तन भारी भी पड़ सकता है । मंगल ग्रह आगामी 21 फरवरी 2021 तक मेष राशि में गोचर करेगा । तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन राशि के जातकों के लिए मंगल का यह राशि परिवर्तन लाभकारी होगा और किन लोगों को आने वाले दिनों में थोड़ा सजग होने की जरूरत है । सबसे पहले बात करते हैं ....
मेष राशि
इस राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन थोड़ा तनाव पैदा कर सकता है । इस राशि के जातकों को जहां पारिवारिक जीवन में तनाव का सामना करना पड़ सकता है ।
वृषभ
इस राशि के जातकों को वाहन चलाने में सावधानी बरतनी होगी , मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन का असर इस राशि पर भी रहेगा । बेहतर होगा कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें। किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र से दूरी बनाकर रखें।
मिथुन राशि
इस राशि पर प्रभाव अच्छा नजर आएगा । जहां इस राशि के जातकों को इस समयावधि में आर्थिक मजबूती मिलेगी , वहीं कई रुके काम इस समय में पूरे हो सकते हैं । मंगल ग्रह का यह गोचर आपको धन अर्जित और संचित दोनों करने में मदद करेगा ।
कर्क राशि
कुछ ऐसा ही हाल कर्क राशि के जातकों का भी रहेगा । इस राशि के जातक इस अवधि में कुछ अच्छी उपलब्धी हांसिल करेंगे । लोगों का सम्मान बढ़ेगा । व्यापार - नौकरी में उन्नति के योग हैं । हालांकि इस राशि के जातकों को इस दौरान अति आत्मविश्वास से बचना होगा ।
सिंह राशि
राशि के जातकों के लिए यह गोचर सामान्य रहेगा । हालांकि आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान जरूर देना होगा । व्यापार करने वाले लोगों को इस दौरान कुछ अच्छे परिणाम मिल सकते हैं । इसके साथ ही परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी चिंता हो सकती है ।
कन्या राशि
इस राशि पर इस गोचर का खराब असर दिख सकता है । मसलन स्वास्थ्य को लेकर समस्या हो सकती है । इस दौरान आपके जीवनसाथी के भी स्वास्थ्य पर असर पड़ने की आशंका है । हालांकि आर्थिक पक्ष को यह समय मजबूत करने का योग है ।
तुला राशि
नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लिए यह समय काफी लाभकारी होगा । जहां नौकरीपेशा लोगों को प्रोमोशन का योग है , वहीं व्यापारियों के लिए अच्छी डील के योग हैं। हालांकि दोनों ही तरह के लोगों के लिए यह समय काफी कामकाज करने वाला होगा ।
वृश्चिक राशि
इस राशि पर खास कृपा होती दिख रही है , मसलन अगर आप नौकरी खोज रहे हैं तो उसके योग हैं और अगर आप कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी । हालांकि आपको अपनी जीवनशैली में थोड़ा बदलाव करना होगा । इससे आपको अपनी पूंजी बचाने में मदद मिलेगी।
धनु राशि
ज्योतिषियों का कहना है कि इस राशि के जातक इस समयावधि में अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सफलता पाएंगे । अगर आप कोई खास तरह का हुनर जानते हैं तो यह हुनर ही आपको आगे ले जाएगा । हालांकि राशि के जातकों के व्यक्तिगत जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं ।
मकर राशि
इस राशि के जातकों को माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है , हालांकि संपत्ति पाने का भी योग बना हुआ है । मंगल ग्रह आपके काम काज को प्रभावित करेगा और नौकरी में गर्म मिजाज आपको परेशानी में डाल सकता है ।
कुंभ राशि
अपनी आने वाले कुछ दिनों में कुछ यात्राएं करने का योग बन रहा है , जो आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत करेंगी । आप अपने खास गुण के चलते मान सम्मान पाने के हकदार बन सकते हैं । नौकरी पेशा लोगों के लिए भी यह समय अनुकूल है । आपको आपकी मेहनत का फल मिलने का समय आ गया है ।
मीन राशि
इस राशि के जातकों को लिए यह गोचर फलदायी साबित होगा । भाग्य का पूरा साथ मिलने के साथ ही यह आर्थिक लाभ , मान सम्मान दिलवाएगा । हालांकि आपको अपनी वाणी पर ध्यान देना होगा , कुछ पारिवारिक तनाव हो सकते हैं । किसी विवाद में भी पड़ सकते हैं।