Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अखिलेश की सौतेली मां साधना सिंह बोलीं - बहुत अपमान सहा अब मैं चुप नहीं बैठूंगी

अंग्वाल संवाददाता
अखिलेश की सौतेली मां साधना सिंह बोलीं - बहुत अपमान सहा अब मैं चुप नहीं बैठूंगी

लखनऊ  । उत्तर प्रदेश में यूं तो सातवें चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है लेकिन सूबे की सियासत को हिलाने वाला सपा पारिवारिक में कलह वाला जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल आया है। अब सामने आई हैं मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना सिंह। उनके बयानों ने एक बार फिर सुबे की सियासत को हिला दिया है। उनका कहना है कि शिवपाल सिंह यादव के साथ पिछले दिनों जो भी हुआ वह गलत हुआ। अब मैं भी चुप नहीं रहूंगी। मैंने नेताजी को भी कह दिया है और अब मैं उनकी भी नहीं सुनने वाली। 

ये भी पढ़े -चिंदंबरम के बेटे कीर्ति ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा- पार्टी को पारिवारिक संपत्ति बना दिया

पद सैलरी नहीं चाहिए, पीछे नहीं हटूंगी

चुनाव प्रचार के खत्म होने के साथ ही साधना सिंह का बयान आने से पार्टी में एक बार फिर घमासान मचने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब मैं पीछे नहीं रहने वाली। अब मैं आगे आकर काम करने को तैयार हूं। इस सब के बारे में मैंने नेता जी को भी बता दिया है। मैं कह दिया है कि अब मैं उनकी भी नहीं सुनने वाली। मुझे काम करने के लिए कोई पद नहीं चालिए न ही मुझे कोई वेतन चाहिए लेकिन यह बात तय है कि अब मैं पीछे नहीं हटूंगी। 

ये भी पढ़े -सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र-आरबीआई से पूछा- क्यों न सबके लिए पुराने नोट जमा कराने की तारीख 31 मार्च हो

मैंने लंबे समय तक अपमान सहा 


अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए साधना सिंह ने कहा कि चुप बैठने का अब कोई सवाल ही नहीं है। मैंने लंबे समय तक अपमान सहा है। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि अखिलेश ने कभी भी मेरे लिए या मेरे खिलाफ कोई अपश्ब्द नहीं कहा है। वह मुझे पूरा सम्मान देते हैं लेकिन उन्हें बहकाया गया है। इस सब के बीच उन्होंने कहा कि अब प्रतीक भी राजनीति में आएगा। उन्होंने कहा कि मैं समाज सेवा से जुड़े काम करूंगी। 

ये भी पढ़े -शहरी विकास मंत्रालय ने सस्ते मकानों को जीएसटी के तहत सर्विस टैक्स से छूट की रखी मांग

शिवपाल को बताया पूरी तरह बेगुनाह

इस दौरान साधना सिंह ने कहा कि शिवपाल सिंह पूरी तरह निर्दोष हैं। उनकी जो भी छवि पेश की गई वह गलत है। नेती जी इस पार्टी का चेहरा है और उन्हें किसी भी कीमत पर पार्टी से अलग नहीं किया जा सकता। 

ये भी पढ़े -फ्लाइट में मरीज की जान बचाने वाली इस डॉक्टर को सोशल मीडिया पर सब मार रहे हैं सैल्यूट

Todays Beets: