Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए कमेटी गठित

अंग्वाल संवाददाता
एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए कमेटी गठित

नई दिल्ली । राष्ट्रपति चुनावों की सरगर्मियां भी तेज हो चली है। इस बीच एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए एक नाम पर समहति बनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली समेत वेंकैया नायडू को शामिल किया गया है। यह कमेटी तय करेगी कि आखिर एनडीए की ओर से किस नाम को उम्मीदवार के तौर पर आगे लाया जाए। 

ये भी पढ़ें- पत्थरबाजों को अच्छा इंसान बनाएगी सेना, देश भर का कराएगी भ्रमण, बताएगी विकास का असली मतलब

बता दें कि देश के 14वें राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग कर चुका है। आगामी 17 जुलाई को नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान होगा। लेकिन इसस पहले राष्ट्रपति उम्मीदवारों का नाम सामने आएगा। इसी के मद्देनजर एनडीए ने अपनी ओर से नाम पर एकराय बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी सभी दलों से बातचीत करने के बाद एनडीए की ओर से उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी। हालांकि पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अपने घर पर एक बैठक आयोजित कर विपक्ष के सभी नेताओं को आमंत्रित किया था। इस बैठक में विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर एकराय बनाने पर मंथन हुआ था। 

बहरहाल, भाजपा अध्यक्ष ने अपनी ओर से नाम घोषित करने के लिए अब कमेटी का गठन कर दिया है। 14 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी , जिसके बाद 28 जून नामांकन भरने की अंतिम तिथि होगी। ऐसे में एनडीए और विपक्ष के पास अपना उम्मीदवार घोषित करने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। 

ये भी पढ़ें- दूसरा कार्यकल नहीं चाहते अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी, सरकार से कहा न बढ़ाएं उनका कार्यकाल

चुनावों के मद्देनजर खास बातें...

1-राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए और विपक्ष ने अपना अपना दावा किया है।

2- इस बार लोकसभा और राज्य सभा के 776 सांसद नए राष्ट्रपति के लिए मतदान करेंगे। 

3- देश की सभी विधानसभाओं के 4129 विधायक भी इस चुनाव की प्रक्रिया में अपने वोट के जरिए हिस्सा लेंगे। 


4- मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा है कि कोई भी राजनीतिक दल इस चुनाव के लिए अपने सांसद- विधायकों के लिए विपिह जारी नहीं कर सकता।  

5- भाजपा को 5.49  लाख मूल्य के वोटों की दरकार है। जबकि एनडीए के पास 5 लाख 32 हजार 19 मूल्य के वोट हैं । 20 हजार मूल्य के वोट सहयोगी पार्टियों के पास हैं। 

ये भी पढ़ें- LIVE - देश के अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 10 जनपथ पर शुरू, मोदी स...

इन तारीखों पर रहेगी नजर...

14 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी 

28 जून नामांकन भरने की अंतिम तिथि 

1 जुलाई  को नामांकन लेने की अंतिम तिथि

17 जुलाई को वोटिंग होगी

20 जुलाई को मतों की गिनती होगी

Todays Beets: