Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा ने प्रियंका को घेरने के लिए बनाया नया चक्रव्यूह , अमित शाह ने रची नई रणनीति 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा ने प्रियंका को घेरने के लिए बनाया नया चक्रव्यूह , अमित शाह ने रची नई रणनीति 

लखनऊ । वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की आंधी चली थी। हालांकि अब पार्टी के कई नेता मानते हैं कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान भाजपा सरकार के फैसलों को लेकर और विपक्षी दलों के गठबंधन को ध्यान में रखते हुए पार्टी पहले जैसा प्रदर्शन शायद न दोहरा पाए। इस सब के बीच कांग्रेस ने चुनावों से पहले अपना मास्टर स्टोक चलते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी का महासचिव बनाते हुए उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है। ऐसे में भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने कांग्रेस को घेरने के लिए एक नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके पहले चरण के तौर पर अब पार्टी अध्यक्ष अमित शाह यूपी में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं और करीब 50 हजार से ज्यादा पार्टी के निचले क्रम के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान इन नेताओं के साथ रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान राज्य में सवर्णों के साथ ओबीसी , एससी-एसटी , अल्पसंख्यक को साधने की रणनीति के तहत पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी।

रॉबर्ट वाड्रा ने भी दी प्रियंका गांधी को बधाई, बोले- मैं जीवन के हर मोड़ पर आपके साथ हूं

प्रियंका को घेरने की रणनीति

जहां एक ओर प्रियंका गांधी प्रदेश में कांग्रेस के खोते अस्तित्व को बचाने के लिए अपनी नई रणनीति लेकर आने वाली हैं, वहीं भाजपा ने भी प्रियंका को घेरने के लिए अपनी रणनीति बना ली है। भाजपा कांग्रेस में परिवारवाद का मुद्दा उठाते हुए प्रियंका को सीधे पार्टी महासचिव बनाए जाने का मुद्दा जमकर अपनी रैलियों में उछालने वाली है। इतना ही नहीं वह प्रियंका को सक्रिय राजनीति में उतारने के पीछे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के फेल होने का भी जमकर प्रचार करेगी। हो सकता है कि लोकसभा चुनावों के अंतिम दौर में प्रियंका को उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के राजस्थान में जमीन घोटाले मुद्दे को लेकर भाजपा घेरती नजर आए। 

 मुख्य चुनाव आयुक्त ने विपक्षी दलों को दिया 'जोर का झटका', कहा- हम फिर से पुराने युग में नहीं लौट सकते, चुनाव सिर्फ EVM से

इस बार दलित नहीं सवर्ण वोट होंगे निर्णायक


इस बार ऐसा माना जा रहा है कि यूपी में दलित वोटों के बजाए इस बार सवर्ण जाति के लोगों का वोट निर्णायक साबित होगा। सपा-बसपा के गठबंधन के बाद यूपी में कांग्रेस अपने बूते अलग चुनाव लड़ेगी, जबकि अन्य छोटे-छोटे दल के नेता भी अपनी पार्टियों और निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ेंगे। रणनीतिकार मान रहे हैं कि इस बार सपा-बसपा के गठबंधन होने के चलते पिछले 5 सालों से चुनावों की तैयारी कर रहे कुछ उम्मीदवार टिकट न मिलने पर नाराज हो सकते हैं। ऐसे में अगर वो बागी रूप में मैदान में उतरे तो उससे गठबंधन को ही नुकसान होगा, ऐसी स्थिति में सवर्णों का वोट अहम हो जाएगा। 

प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमलावर हुई भाजपा , कहा- राहुल के फेल होने पर कांग्रेस ने बहन को मैदान में उतारा, जानें किसने क्या-क्या कहा

कांग्रेस की नजर भी सवर्ण वोटों पर

असल में यूपी में कांग्रेस का कोई वोट बैंक बचा नहीं है, दलित और अल्पसंख्यक जहां सपा-बसपा गठबंधन के साथ जा सकते हैं, वहीं यूपी के जाट कुछ जगहों पर रालोद के साथ तो कुछ जगहों पर भाजपा को समर्थन दे सकते हैं। अब अगर अगड़ी जाति के मतदातों की बात करें तो, जहां काग्रेस का पूरा जोर उनसे नाराज होकर भाजपा को वोट देने वाले मतदाताओं पर होगी, तो भाजपा अपने सवर्ण मतदाओं के साथ ओबीसी , दलित , अल्पसंख्यक वोटों पर नजर बनाए हुए है।

राहुल गांधी बोले- मेरी बहन बहुत कर्मठ अब मेरे साथ काम करेंगी

Todays Beets: