Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - देश के अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 10 जनपथ पर शुरू, मोदी सरकार की कार्यशैली पर भी चर्चा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - देश के अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 10 जनपथ पर शुरू, मोदी सरकार की कार्यशैली पर भी चर्चा

नई दिल्ली । कई अहम मुद्दों पर चर्चा और उनपर मुहर लगाने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक मंगलवार दोपहर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर शुरू हो गई है। इस बैठक में जहां राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा होगी, वहीं देश में कश्मीर मुद्दे के साथ, आतंकवाद, गोहत्या, केंद्र सरकारी की कार्यशैली जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। संभावना जताई जा रही है कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने के मुद्दे पर भी मंथन हो सकता है।

यूं तो पार्टी के कई आला नेता राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाने के पक्ष में हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि राहुल पार्टी के आंतरिक चुनाव के माध्यम से ही इस पद को पाना चाहते हैं। इसके अलावा इस बैठक में देश में उठ रहे कई मुद्दों पर पार्टी किस नजरिए के साथ अपना पक्ष रखेगी, इन मुद्दों पर चर्चा करेगी। 


ये भी पढ़ें- अलकायदा आतंकी मूसा ने खेला इमोशनल कार्ड, आडियो टेप में भारतीय मुसलमानों को धिक्कारा

बता दें कि कार्यसमिति की बैठक के लिए 10 जनपथ में बड़े कांग्रेसी नेताओं के आने का क्रम शुरू हो गया था। सुबह राहुल गांधी के अलावा मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, एक एंटनी, कमलनाथ, सीपी जोशी, अविनाश पांडे, आशा कुमारी जैसे नेता सुबह ही पहुंच गए थे। बताया गया है कि इस बैठक का असल मुद्दा देश के सियासी माहौल पर चर्चा करना है। हालांकि कांग्रेस देश में मौजूदा मुद्दा मसलन गोहत्या, यूपी में हालिया जातीय हिंसा, घाटी में आतंकवाद, मोदी सरकार की कार्यशैली जैसे कई मुद्दे पर प्रस्ताव पारित कर सकती है। वहीं पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों को लेकर अन्य विपक्षी दलों के साथ हुई बातचीत का ब्योरा भी पेश करेंगी।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के तीन साल होने पर सुषमा स्वराज ने रखा अपने मंत्रालय का लेखा-जोखा- कहा- आतंकवाद और...

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में एक बार फिर राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपे जाने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। यूं तो पार्टी के कई आला नेता राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बाने के पक्ष में हैं, लेकिन राहुल आंतरिक चुनाव के जरिए ही इस पद पर आसीन होना चाहते हैं। 

Todays Beets: