Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केजरीवाल के साढू पर गंभीर आरोप लगाने वाले राहुल पर जानलेवा हमला, तमंचे में अटकी गोली , बाल-बाल बची जान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केजरीवाल के साढू पर गंभीर आरोप लगाने वाले राहुल पर जानलेवा हमला, तमंचे में अटकी गोली , बाल-बाल बची जान

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढू सुरेश कुमार बंसल पर भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले राहुल शर्मा पर बीती रात कल ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने जानलेवा हमला किया । हालांकि राहुल बाल-बाल बच गए है । इस हमले के कारण एक बार फिर दिल्ली की सियासत गरमा गई । राहुल शर्मा ने केजरीवाल के साढू पर सड़क व सीवर निमार्ण में घोटाले का आरोप लगाया हैं । आप को याद दिला दें कि कपिल मिश्रा लगातार दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहें तथा केजरीवाल व उनके प्रमुख बड़े अधिकारियों के खिलाफ सबूत होने का भी दावा कर रहें है । राहुल शर्मा ने केजरीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरों में शिकायत दर्ज करवाते हुए उन पर अवैध रूप से साढू की कंपनी को 10 करोड़ रूपये का फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़े - कपिल मिश्रा के दवा घोटाले के आरोपों के बाद एसीबी की दिल्ली में छापेमारी, 300 करोड़ के करप्शन ...

शिकायत के बाद से मिल रही है धमकियां

मुख्यमंत्री केजरीवाल व साढू और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की मामले में नौ मई को तीन मुकदमे एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज कराए गए है । राहुल की शिकायत पर दर्ज मामलो में जांच रही है आरोप है कि फर्जी तौर अधिकारियों पर दबाव बनाकर फर्म के नाम पर बिल पास करवाया गया है । पीड़ित राहुल का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद से ही उन्हें लगातार जानलेवा धमकियां मिल रही है ।


ये भी पढ़े - जाकिर मूसा के 'भस्मासुर' बनने के बाद हिजबुल में पड़ी फूट, पाक से आया मूसा को मारने का आदेश

इस प्रकार है घटनाक्रम 

राहुल शर्मा बुधवार शाम को अपने चचेरे भाई वरूण शर्मा के साथ ग्रेटर नोएडा से दिल्ली आने के लिए निकले थे थोड़ी ही देर बाद मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर फायरिंग शुरू कर दी । हालाकिं राहुल ने कार से बदमाशों को टक्कर मार दी और उसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले । किसी को भी इस घटना में चोट नहीं आई है । वहीं राहुल का कहना है कि उनपर यह हमला इसलिए हुआ है क्योकिं वह एंटी करप्शन ब्यूरो में ग्वाही चल रही है। राहुल शर्मा रोड्स एंटी करप्शन ऑर्गनाईजेशन के फाउंडर है । इसी के साथ दिल्ली सरकार पर धीरे-धीरे दवाई मामले , पंजाब चुनाव में धूसखोरी आदि के लगातार संगीन आरोप लग रहे है ।

ये भी पढ़े मनोज तिवारी- विजय गोयल के बीच गतिरोध चरम पर, पार्टी आलाकमान ने आगामी चुनौतियों के मद्देनजर एकजुट रहने की हिदायत दी

Todays Beets: