Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देश की IT कंपनियों की दशा में आया सुधार , चार प्रमुख कंपनियां कर रही हैं बंपर भर्तियां

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देश की IT कंपनियों की दशा में आया सुधार , चार प्रमुख कंपनियां कर रही हैं बंपर भर्तियां

नई दिल्ली । भारत में एक समय ऐसा दौर आया जब देश की IT कंपनियों पर संकट के बादल छाने लगे थे । कई बड़ी कंपनियों की हालत पतली हो गई थी , लेकिन मौजूदा दौर में आईटी कंपनियों की स्थिति में तेजी से सुधार नजर आ रहा है । जानकारी के मुताबिक, देश की बड़ी आईटी कंपनियों ने इन दिनों रोजगार देने में तेजी आई है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, TCS और INFOSIS जैसी बड़ी कंपनियां पिछले कुछ समय से काफी लोगों को भर्ती कर रही है । दोनों ही कंपनियों ने पिछले सालों कीएक रिपोर्ट के मुताबिक, IT सेक्टर की कई कंपनियां पिछले कुछ समय में अपने कुछ कर्मचारियों को अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के चलते नौकरी से निकाल भी रही थी। हालांकि अब कंपनियां नई तकनीक के जानकारों की बंपर भर्ती कर रही है ।

मिली जानकारी के मुताबिक , IT सेक्टर की बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टिंग सर्विसेस (टीसीएस), इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्नॉलजीज की लोगों को नौकरी पर रखने की दर में इजाफा हुआ है ।  पिछले कारोबारी साल में जबरदस्त गिरावट के बाद देश की चार टॉप आईटी कंपनियों में भर्तियां आठ साल के उच्चतम स्तर पर हैं ।

जानकारों का कहना है कि इन आईटी कंपनियों की भर्ती प्रक्रिया में हुए इजाफे ने इस बात के संकेत दिए हैं कि देश का आईटी सेक्टर अब संभवत: भविष्य में 'डिमांड' को लेकर आशावान है । यही कारण है कि एक बार फिर से इन कंपनियों ने बड़े स्तर पर भर्तियां शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक , जिन चार कंपनियों की बात हुई है, उनमें कुल कर्मियों की संख्या मार्च 2019 तक 9.6 लाख है. यह एक साल पहले के मुकाबले 8.9 फीसदी है. कंपनियों की आमदनी भी तेजी से बढ़ रही है।


मिले आंकडो़ं के अनुसार , वर्ष 2013 से लेकर 2018 तक के कारोबारी साल में इन कंपनियों में हर साल 70 हजार से भी कम लोगों की भर्ती हुई जबकि इस साल यह आंकड़ा 78,500 तक पहुंच गया है ।

 

Todays Beets: