जालंधर । बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा मौका आ रहा है। आगामी 14 नवंबर से 18 नवंबर तक जालधंर में रोजगार मेला लगने जा रहा है, जिसमें देश भर की 28 कंपनियों ने आने की सहमति दी है। आयोजकों के मुताबिक , इस रोजगार मेले में करीब 5 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इस रोजगार मेले की खास बात ये है कि इनमें ग्रामीण क्षेत्र को युवाओँ को खास मौका दिया जाएगा। पंजाब सरकार की ओर से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी में और 18 नवंबर को सीटी इंस्टीट्यूट , शाहपुर कैंपस में लगाया जाएगा।
पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही घर-घर रोजगार योजना के तहत लगने वाले इस मेले की एक ओर खास बात ये है कि इसके तहत प्रत्येक गांव से 10-10 युवाओं को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इतना ही नहीं इस रोजगार मेले में आने वाले युवाओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। ये हेल्प डेस्क युवाओं के रजिस्ट्रेशन के साथ ही उनकी योग्यता के अनुसार, उन्हें कंपनियों के पास भेजने में मदद करेगी।
इस रोजगार मेले को लेकर सामने आया है कि इस मेले में करीब 5000 नौकरियां देने के लिए देशभर से करीब 28 बड़ी कंपनियां आने वाली हैं। इनमें टेक महिंद्रा , श्रीराम फॉरच्यून , एलआईसी , ओला , उबेर , टीसीएस समेत कई अन्य दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधि आएंगे।