नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upsssc) ने राज्य सेवा में 672 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। upsssc की अधिसूचना में असिस्टेंट कंसोलिडेशन ऑफिसर , असिस्टेंट रेक्टिफिकेशन ऑफिसर , सप्लाई इंस्पेक्टर , मार्केंटिंग इंस्पेक्टर , अस्टिटेंट गार्डन इंस्पेक्टर और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इंफोर्मेशन ऑफिसर , एक्जिक्यूटिव ऑफिसर और रेवेन्यू ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस पदों पर आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं, जिसकी तारीख 30 जनवरी 2019 से शुरू होती है, जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2019 है। इतना ही नहीं अपनी गलतियां सुधारने के लिए अंतिम तारीख 26 फऱवरी 2019 है।
बता दें कि upsssc ने जिन 672 पदों के लिए आवेदन मांगने की अधिसूचना जारी की है, उसमें सबसे ज्यादा 194 पद मार्केंटिंग इंस्पेक्टरों के लिए हैं। इसके बाद 151 पद सप्लाई इंस्पेक्टरों के लिए रखे गए हैं। इसी क्रम में एक्जिक्यूटिव ऑफिसरों के लिए 107 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
बहरहाल, आपको बता दें कि इस पदों पर आवेदन ऑनलाइन होगा, जिसके लिए आवेदकों को upsssc.gov.in पर कर सकेंगे। यह लिंक बुधवार से अस्तित्व में आ जाएगा। इस साइट पर जाकर आवेदनकर्ता अपना निजी विवरण और योग्यता का विवरण ऑनलाइन फॉर्म में भर सकेंगे। इसके बाद उन्हें एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। अपने ऑनलाइन फॉर्म में सुधार के लिए इन आवेदकों को 26 फऱवरी 2019 तक का समय दिया गया है।