शिमला। अगर आप उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेदिक मेडिकल आॅफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर किस तरह से आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। सभी आवेदकों को इसके लिए आॅनलाइन आवेदन करना होगा। आरक्षण से जुड़े हर तरह के लाभ सिर्फ हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों को ही मिलेंगे।
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर,पदः 100
योग्यताः मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में 5 वर्षीय डिग्री होनी चाहिए।
-सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन से मानकों पर रेटेटरी इंटर्नशिप होनी चाहिए।
-उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए।
वेतनः 19125 रुपये।
उम्र सीमाः अधिकतम 45 साल।
उम्र की गणना 12 नवंबर 2018 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रियाः
-उम्मीदवारों का चयन स्क्रिनिंग टेस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
-आयोग उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर चयन प्रक्रिया तय करेगा।
-स्क्रिनिंग टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड होगा जो बहुवैकल्पिक या विवरणात्मक हो सकता है।
-स्क्रिनिंग टेस्ट में गलत उत्तर के लिए 25 फीसदी अंक काट लिए जाएंगे।
आवेदन शुल्कः
-सामान्य श्रेणी के सभी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये।
-हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये।
-आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या बैंक चालान के जरिये ऑफलाइन किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया-
-सबसे पहले आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर लॉग इन करें
-यहां बाईं तरफ नोटिफिकेशन लिंक बना हुआ है जिसपर क्लिक करना है।
-नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करने पर एडवर्टिजमेंट कॉलम में पद से जुड़ा नोटिफिकेशन दिखेगा जिसपर क्लिक करना है।
-यहां पद से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा जिसे पढ़ते हुए अपनी योग्यता जांच लें।
-इसके बाद फिर से वेबसाइट के होम पेज पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम के लिंक पर क्लिक करें।
-यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएजा जहां लॉग इन और यूजर आईडी की जरूरत होगी।
-अब यहां लॉग इन सेक्शन के नीचे न्यू यूजर रजिस्टर्ड हियर के लिंक पर क्लिक करें।
-यहां क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां नाम, ईमेल आईडी और जन्म तिथि आदि की जानकारियां भरने और यूजरनेम पासर्वड बनाने का विकल्प आएगा।
-इस फॉर्म को पूरी तरह भरने के बाद क्रिएट यूजर लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद आपका यूजरनेम-पासवर्ड बन जाएगा।
-यूजरनेम-पासवर्ड के जरिए आप दोबारा लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिए गए निर्देश के मुताबिक पूरी कर सकते हैं।
-ऑनलाइन आवेदन के दौरान जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करना है।
-अंतिम रूप से भरे गए आवेदन को सावधानी से पढ़ने के बाद सब्मिट कर दें।
-आवेदन के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
-प्रिंटआउट के साथ संबंधित दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी स्क्रिनिंग टेस्ट के दिन जमा करनी है।
अधिक जानकारी यहां www.hppsc.hp.gov.in/hppsc
फॉर्म भरने में परेशानी आने पर यहां करें संपर्क
ट्रोल फ्री नंबर 1800 180 8004
फोन नंबर 0177 2629738
ईमेल [email protected]