Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लेडी हार्डिंग मेडिकल काॅलेज में कई पदों पर निकली हैं भर्तियां, 30 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लेडी हार्डिंग मेडिकल काॅलेज में कई पदों पर निकली हैं भर्तियां, 30 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो समझ लीजिए कि आपकी तलाश पूरी होने वाली है। नई दिल्ली स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल काॅलेज ने अलग-अलग श्रेणियों के 31 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस सभी पदों को शुरुआत के एक साल के लिए अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन डाक के जरिए करना होगा। यहां किस तरह से आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 

जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, पद 02

योग्यता-  हिन्दी में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। बीएड की योग्यता और तीन साल पढ़ाने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी।.

वेतन- 37,878 रुपये। 

उम्र सीमा-  अधिकतम 30 वर्ष।

असिस्टेंट वॉर्डन, पद  02

योग्यतार- किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतन- 31,244 रुपये।

उम्र सीमा-  अधिकतम 28 वर्ष।

मेडिकल सोशल वर्कर’ पद  05

योग्यतारू किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। सोशल वर्क में डिप्लोमा होना चाहिए। संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को तरजीह मिलेगी।

वेतन 37,878 रुपये।

उम्र सीमा  अधिकतम 28 वर्ष।

ओटी असिस्टेंट, पद  06

योग्यता  मैट्रिक पास हो या समकक्ष होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑपरेशन थियेटर ट्रेनिंग हो या संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतन 23,219 रुपये।    

उम्र सीमारू अधिकतम 21 वर्ष।

टेक्निकल असिस्टेंट (एक्सरे), पद 01

योग्यता  दसवीं पास हो या समकक्ष योग्यता हो। साथ ही रेडियोलॉजी में डिग्री या डिप्लोमा हो। एक्सरे टेक्निशियन के रूप में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतन 31,244 रुपये।    उम्र सीमा  अधिकतम 25 वर्ष।

मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन पद  05

योग्यता  12वीं पास या समकक्ष योग्यता के साथ इंग्लिश में दक्षता होनी चाहिए। साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। इसके साथ मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन की छह माह की ट्रेनिंग होनी चाहिए। 

वेतन- 27,285 रुपये।    

उम्र सीमा-  अधिकतम 25 वर्ष।

फॉर्मासिस्ट, पद  03

योग्यता  मैट्रिक या समकक्ष योग्यता के साथ फॉर्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही फॉर्मासिस्ट के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

वेतन- 31,244 रुपये। 


उम्र सीमा अधिकतम 35 वर्ष।

बॉयलर अटेंडेंट, पद  01

योग्यता मैट्रिक या समकक्ष योग्यता के साथ बॉयलर ऑपरेटिंग का सर्टिफिकेट हो।

वेतन  27,285 रुपये।   उम्र सीमा- अधिकतम 21 वर्ष।

फिटर कम वेल्डर, पद  01

योग्यता मैट्रिक या समकक्ष योग्यता के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।

वेतन 27,285 रुपये।    

उम्र सीमा अधिकतम 21 वर्ष।

इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन, पद  01

योग्यता  मैट्रिक या समकक्ष योग्यता के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।

वेतन  27,285 रुपये।    

उम्र सीमा अधिकतम 21 वर्ष।

ईजीजी टेक्निशियन’  04

योग्यता बॉयोलॉजी के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही ईसीजी मशीन चलाने का एक साल का अनुभव होना चाहिए। 

वेतन 31,244 रुपये।    

उम्र सीमा अधिकतम 25 वर्ष।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा।

सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

उच्च शैक्षणिक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।

आवेदन शुल्क-

300 रुपये सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए।

100 रुपये एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए।

दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है

आवेदन शुल्क डीडी, बैंकर्स चेक या आईपीओ के जरिए देना है। भुगतान डायरेक्टर, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड श्रीमती एस.के. हॉस्पिटल, नई दिल्ली के नाम पर देय होना चाहिए।

 

Todays Beets: