Monday, September 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रेलवे में फिर निकली बंपर भर्तियां , 63,200 हजार रुपये तक का है वेतनमान , जानें कैसे करें आवेदन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रेलवे में फिर निकली बंपर भर्तियां , 63,200 हजार रुपये तक का है वेतनमान , जानें कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली । देश के युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी का एक सुनहरा मौका आया है । Indian Railway ने हाल में हजारों पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इन पदों पर आवेदन के लिए 7 जनवरी की तारीख तय की गई है । वहीं इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी रखी गई है । इस बार रेलवे ने विभिन्न पदों के लिए ये आवेदन मांगे हैं , जिसमें दक्षिण और पश्चिम रेलवे ने अलग-अलग पदों पर 5 हजार से ज्यादा पद निकाले हैं। दोनो ही साउथ ईस्टर्न रेलवे में 1778 और वेस्टर्न रेलवे में 3553 अप्रेंटिस पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। वहीं साउथ ईस्टर्न रेलवे में 4 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 3 फरवरी 2020 तक चलेगी। 

बता दें कि भारतीय रेलवे में अलग-अलग जोन में अप्रेंटिस पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर आवेदन आईटीआई सर्टिफिकेट धारक ही आवेदन कर सकते हैं। वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2020 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2020 है। आवेदक की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 6 फरवरी 2020 तक होगी। यानी 6 फरवरी 2020 को आवेद की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। SC/ST/OBC वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदक के पास मैट्रिक या बारहवीं में 50 अंक होने चाहिए साथ ही। NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई से संबंधित कोर्स में सर्टिफिकेट होना चाहिए। 

वहीं साउथ ईस्टर्न रेलवे में 4 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 3 फरवरी 2020 तक चलेगी। यहां भी आवेदक की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 


इसी क्रम में  वेस्टर्न रेलवे में स्पोर्ट्सपर्सन के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. जानिए कैसे करना है आवेदन

- वेस्टर्न रेलवे Level 2 (Gr. C) के  2  और Level 1(Erstwhile Gr. D) के 12 पदों पर नौकरी निकली है । आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की हो । खास बात यह है कि इन पदों के लिए वेतनमान  19,900 से 63,200 हजार रुपये है । इस वर्ग में आवेदक की  न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है । 

- वहीं Level 1(Erstwhile Gr. D): उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और ITI का सर्टिफिकेट लिया हो । इन पदों के लिए वेतनमान 18,000 से 56,900 रुपये का है । वहीं इस वर्ग में आवेदक की  न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 33 साल है । 

Todays Beets: