Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अपने चलने की आदतों में करें बदलाव , BP - कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल के साथ शरीर से टॉक्सिन कम करने में पाए मदद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अपने चलने की आदतों में करें बदलाव , BP - कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल के साथ शरीर से टॉक्सिन कम करने में पाए मदद

नई दिल्ली । ऑफिस में घंटों कंप्यूर के सामने बैठकर काम करने से भले ही हमारी ऑफिस में छवि बेतहर बनती है , लेकिन हमारी सेहत के लिए यह बड़ा हानिकारक है । इससे हमारी सक्रियता कम होने के साथ ही हमारी सेहत पर भी काफी असर पड़ता है । अमूमन , ऑफिस जॉब करने वाले लोगों में मोटापा, हाई बीपी, डायबिटीज और हार्ट संबंधी समस्याएं देखने में आती हैं । हालांकि लोग इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सतर्क भी हो गए हैं,  लेकिन सही तरीके न अपनाने के चलते उनकी सतर्कता उन्हें लाभ और राहत नहीं पहुंचा पाती । ऐसे में कुछ आसान कोशिशें आपकी समस्याओं का खात्मा कर सकती हैं, वो भी सिर्फ नियमित चलने भर से ।

बता दें कि नियमित रूप से चलना ना सिर्फ स्वस्थ रखता है, जोड़ सलामत रहते हैं, बल्कि आप युवा और आकर्षक भी नजर आते हैं। शरीर में ऊर्जा का स्तर अधिक रहता है। असल में लगातार चलने से जहां आपका ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है, वहीं ऐसे लोगों को हार्ट संबंधी समस्याएं भी कम होती है। ऐसे लोगों का हार्ट और शरीर तेज हृदय गति के साथ सामंजस्य बिठाने में सक्षम होता है।

अगर बात तेज गति से चलने वाले लोगों की करें तो ऐसे लोगों के फेफड़ों की स्थिति बेहतर मांपी जाती है । ऐसे लोगों का पाचन तंत्र ठीक से कार्य करता है। इतना ही नहीं चलने से आपके शरीर मे मौजूद टॉक्सिन वाहर निकलता है । इतना ही नहीं आपकी रीढ़ का लचीलापन भी बना रहता है । वहीं चलने से शुगर का स्तर सामान्य रहता है, इंसुलिन क्षमता में सुधार होता है। वजन कम नहीं होता तो भी इसके बढ़ने की आशंका कम हो जाती है।

पैदल चलने वाले लोगों के अध्ययन में पाया गया है कि इससे उनके शरीर में खुशी का एहसास करवाने वाले हार्मोन का स्त्राव होता है, बल्कि ऐसा करने से नींद भी बेहतर आती है । वहीं तनाव भी कम होता है ।


 

 

 

 

Todays Beets: