Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

66वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार - विक्की कौशल-आयुष्मान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान , बीमार बिग बी नहीं आए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
66वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार - विक्की कौशल-आयुष्मान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान , बीमार बिग बी नहीं आए

नई दिल्ली । उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में 66वें राष्ट्रीय पुरस्कार दिए । इस साल राष्ट्रीय पुरस्कारों में अंधाधुन, पद्मावत, बधाई हो, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का बोलबाला रहा । इस दौरान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार सम्मान दिया गया , हालांकि खराब तबीयत के चलते वह समारोह में नहीं आ पाए । इस बार उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए विक्की कौशल और अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया । वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार- कीर्ति सुरेश (महानती, तेलुगू) को दिया गया । संजय लीला भंसाली को फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को बेस्ट सोशल फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने समारोह की शुरुआत में अभिनेता अक्षय कुमार, विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना की दमकर तारीफ की ।  उन्होंने कहा- पैडमैन से लेकर मिशन मंगल तक अक्षय कुमार ने सोशल फिल्में बनाईं।  टॉयलेट अब प्रेम कथा हो गई है । थ्री इडियट्स मुझे हमेशा लुभाती रही है ।  इन फिल्मों में जीवन की फिलोसफी दिखती है । विक्की डोनर के बाद आयुष्मान खुराना ने जिस तरह अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है हम लोग धन्यवाद करते हैं । विक्की कौशल संजू और उरी दोनों फिल्मों  में अलग हैं । ये अभिनय का सामर्थ्य होता है । दुनियाभर में भारतीय फिल्में काफी पसंद की जाती हैं । 

इसके बार दिव्या दत्ता ने इस शो की एंकरिंग करते हुए एक एक करके सभी दिग्गजों को स्टेज पर आमंत्रित किया । बाल कलाकारों की कैटेगरी में इस बार मास्टर रोहित, मास्टर समीप सिंह रनौत, मास्टर ताल्हा अरशद और मास्टर श्रीनिवास को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्म बधाई हो से सुरेखा सीकरी को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । 


इन्हें भी मिला सम्मान

- कृति महेश मिद्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के 'घूमर गाने' के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड दिया गया । ये गाना एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है । 

- कन्नड़ फिल्म KGF को स्टंट कोरियोग्राफी में बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड मिला. स्टंट कोरियोग्राफर विक्रम मोरे को KGF के लिए अवॉर्ड मिला

Todays Beets: