Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल , बिग बी ने खुद लिखा - एक्शन सीन करते हुए हो गया हूं चोटिल 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल , बिग बी ने खुद लिखा - एक्शन सीन करते हुए हो गया हूं चोटिल 

न्यूज डेस्क । Amitabh Bachchan Injured । बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर शूटिंग के दौरान अपने घायल होने की जानकारी साझा की है । उन्होंने बताया कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान वो हादसे का शिकार हो गए हैं । अमिताभ बच्चन अपनी आगामी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के लिए एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान हैदराबाद में थे , जहां शूटिंग के दौरान वह घायल हो गए । फिलहाल वह चोटिल अवस्था में मुंबई स्थित अपने घर में आराम फरमा रहे हैं । 

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ''हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मुझे चोट लग गई है .. रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और राइट रिब केज में मांसपेशी फट गई है । उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि शूट रद्द कर दिया गया है ।उन्होंने आगे लिखा - एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया गया ।  हैदराबाद से घर वापस आ गया हूं । पट्टी बांध दी गई है और बाकी का इलाज चल रहा है ।  हां दर्दनाक है, हिलने-डुलने और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है, ठीक होने में कुछ हफ़्ते लगेंगे, इससे पहले कि कुछ सामान्य हो जाए, दर्द के लिए कुछ दवा भी चल रही है । 


इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया, ''चोट के कारण जो भी काम किया जाने थे उन्हें फिलहाल रोक दिया गया है । जब तक इलाज पूरा नहीं हो जाता तब तक सारे काम बंद रहेंगे । फिलहाल मैं जलसा में आराम कर रहा हूं और सभी आवश्यक गतिविधियों के लिए थोड़ा सा मोबाइल हूं .. लेकिन हां आराम में और आम तौर पर लेटे रहते हैं । मुश्किल होगी या कह दूं. मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा.. तो मत आना.. और जो आने वाले हैं उन्हें जितना बता सकते हो बता देना. बाकी सब ठीक है । '

विदित हो कि प्रभास स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी । फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं । 

Todays Beets: