Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

समुद्र में डूबकर मर जाना चाहते थे कपिल शर्मा , शराब और नेगेटिव पब्लिसिटी ने तोड़ दिया था

अंग्वाल न्यूज डेस्क
समुद्र में डूबकर मर जाना चाहते थे कपिल शर्मा , शराब और नेगेटिव पब्लिसिटी ने तोड़ दिया था

मुंबई । देश में कॉमेडी शो को एक नए मुकाम तक ले जाने वाले अभिनेता - कॉमेडियन कपिल शर्मा आज अपनी बुलंदियों पर हैं । लेकिन एक समय उनके करियर में ऐसा आया था जब वह शराब के नशे में रहने लगे थे और नेगेटिव पब्लिसिटी के चलते इतना डिप्रेशन में चले गए थे कि वह समुद्र में डूबकर खुदकुशी करना चाहते थे । हालांकि खुद कपिल शर्मा का करना है कि उस समय मुझे मेरे खराब हालात से बाहर निकाला किंग खान शाहरुख ने , जिन्होंने मुझे इस मुसीबत से बाहर निकाला । कपिल शर्मा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा कि उस समय कुछ बुरी आदतों ने मेरे परेशानियां बढ़ा दी थीं। 

अपने दम पर पाया मुकाम

बता दें कि पंजाब के अमृतसर से मुंबई आए कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत , कुछ कॉमेडी शो में बतौर प्रतियोगी के तौर पर की थी । हालांकि उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर दूसरे से लंबी छलांग लगाई और कुछ साल बाद ही वह अपना खुद का ''द कपिल शर्मा'' शो लेकर आ गए।हालांकि एकाएक उन्हें मिली शोहरत को वह शुरू में पचा नहीं पाए और उन्होंने अपने कुछ साथी कलाकारों के साथ बुरा बर्ताव भी किया , जिसका वह खुद भी जिक्र करते हैं । खुद कपिल शर्मा का कहना है कि शराब पीने समेत कुछ बुरी आदतों ने मेरी परेशानियां बढ़ा दी थी । 

शराब पीने के आदत के साथ करियर नीचे 

अपने एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने कहा कि शराब पीने की आदत लगने और घबराहट की समस्या ने मेरी परेशानियां बढ़ा दी थीं । मेरे करियर का ग्राफ नीचे जाने लगा । डिप्रेशन होने लगा , नेगेटिव पब्लिसिटी ने मेरे होश उड़ा दिए थे । ऐसा महसूस होता था, जैसे मानों पूरी दुनिया उन पर गोलियां चला रही है । मेरे पास निगेटिव पब्लिसिटी से बचने के लिए कोई पीआर एजेंसी नहीं थी । ट्विटर पर मेरे खिलाफ एक मुहिम चल रही थी । मैं इसे बदल नहीं सकता था । 


स्टेज पर जाने से डरने लगा था 

कपिल शर्मा ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि एक समय मैं इतने ज्यादा डिप्रेशन में चला गया था कि स्टेज पर परफॉर्मेंस देने से भी घबराने लगा था । मैं अपने डॉगी के साथ ऑफिस में बंद रहता था । लोगों ने मेरे शो पर आना बंद कर दिया था । मैं लोगों के रडार से बाहर होने लगा था । ऐसे हालात में मेरे एक दोस्त ने अपने सी - फेस वाले अपार्टमेंट में कुछ दिन रहने की सलाह दी । वह इसलिए ताकि मैं कुछ अच्छा महसूस कर सकूं । अपार्टमेंट में पहुंचे तो सामने बड़ा गहरा समुद्र देखकर उनके दिल में आया कि वह इसमें ही कूद जाऊं। शाहरुख खान ने की मदद

उन्होंने कहा कि ऐसे खराब हालात में शाहरुख खान ने मेरी मानसिक स्थिति को संतुलित करने में बहुत मदद की । उन्होंने मुझे मेरी परेशानियों से बाहर आने के लिए गाइड किया । इतना ही नहीं आने वाले समय में भी अपने को संतुलित रखने की सीख दी । उनकी नसीहतों की बदौलत में अपनी परेशानियों से बाहर आ सका । 

 

Todays Beets: