Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आर्यन खान ने जेल से रिहा होते ही किया ये सबसे पहला काम , जमकर किया जा रहा है ट्रोल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आर्यन खान ने जेल से रिहा होते ही किया ये सबसे पहला काम , जमकर किया जा रहा है ट्रोल

मुंबई । क्रूज पर रेव पार्टी के दौरान गिरफ्तार किए गए आर्यन खान आखिरकार 28 दिन बाद जेल से सशर्त रिहा हो गए । घर आते ही उन्होंने एक बार फिर से ऐसा काम किया कि लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है । असल में घर पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ बदलाव किए हैं । जहां उन्होंने अपनी डीपी को हटा दिया है । इतना ही नहीं उनकी पुरानी पोस्ट पर कमेंट भी अब नजर नहीं आ रहे हैं । ऐसा कहा जा रहा है कि कोर्ट द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं देने के आदेश के चलते उन्होंने पुरानी पोस्ट को डिलीट किया हो। हालांकि उनके इस पूरे व्यवहार को लेकर कुछ लोग आर्यन खान (Aryan Khan) की तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं । वहीं जहां कुछ समर्थन में उतरे हैं तो कुछ ट्रोल भी कर रहे हैं । 

बता दें कि कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत सशर्त दी है । कोर्ट ने साफ कर दिया है कि जिन शर्तों का आर्यन खान को पालन करना है , अगर उनमें से किसी में भी लापरवही पाई गई तो उनकी जमानत खारिज हो जाएगी और उन्हें दोबारा जेल आना पड़ेगा । चलिए बताते हैं कि कोर्ट ने किन शर्तों के साथ दी है आर्यन खान को जमानत...... 

- जमानत के दौरान उन्हें ड्रग्स केस के आरोपियों से संपर्क करने की इजाजत नहीं होगी । 

- वो गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे । 

- आर्यन खान को कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा करना होगा । 

-  वो बिना इजाजत के देश ही नहीं मुंबई भी नहीं छोड़ सकेंगे । 


-  केस का ट्रायल पूरा होने तक मीडिया में वो बयानबाजी नहीं कर पाएंगे । 

- आर्यन खान को हर शुक्रवार NCB के सामने सुबह 11 से 2 बजे के बीच पेश होना होगा ।

- NCB के बुलाने पर आर्यन खान को जांच में शामिल होना होगा । 

-  कोर्ट की हर तारीख पर हाजिरी जरूरी होगी । 

- शर्तों के उल्लंघन पर जमानत रद्द हो सकती है ।

विदित हो कि मुंबई रेव पार्टी मामसे में एनसीबी को क्रूज में कुछ युवाओं के पास से गांजा , हशीश, एमडी, कोकीन मिला था । पार्टी के तीन दिन पहले NCB को इस ड्रग्स पार्टी की सूचना मिली थी । इसी सूचना के आधार पर पार्टी में शामिल होने के बहाने NCB के कुछ अधिकारियों ने गिरफ्तारियां की ।  कुल मिलाकर आठ लोगों को गिरफ्त में लिया गया था, जिनमें आर्यन खान (Aryan Khan) भी शामिल थे ।  

Todays Beets: