Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''सितारों'' को अपनी उंगलियों पर नचाने वाली सरोज खान का निधन , बॉलीवुड के दिग्गजों ने कुछ इस तरह की श्रद्धांजलि

अंग्वाल न्यूज डेस्क

मुंबई । बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का शुक्रवार को निधन हो गया । उन्हें पिछले कुछ समय से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी । उन्होंने मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में अंतिम सांस ली । उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में एक बार फिर से शोक की लहर दौड़ गई है । पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड ने अपने कई दिग्गज अभिनेताओं और फिल्मी जगत से जुड़ी कई हस्तियों को  खो दिया है। इनमें अभिनेता , गायक , संगीतकार से लेकर कॉरियोग्राफर तक शामिल हैं । बहरहाल , सरोज खान की मौत पर अब कई सेलेब्स के शोक संदेश सामने आ रहे हैं । हर कोई कोरियोग्राफर को श्रद्धांजलि दे रहा है और उनके साथ बिताए खूबसूरत लम्हों को याद कर रहा है ।

सरोज खान के निधन से शाहरुख खान भी बहुत दुखी हो गए हैं । उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए कोरियोग्राफर को ट्रिब्यूट दिया है और उन्हें बॉलीवुड में अपना पहला गुरु बताया है । शाहरुख लिखते हैं- सरोज खान बॉलीवुड में मेरी पहली गुरु थीं । कई घंटो तक तो उन्होंने मुझे सिर्फ डांस के वक्त डिप करना सिखाया था. सरोज खान सभी का ध्यान रखती थीं, सभी को प्रोत्साहित करने वाली थीं । आपकी बहुत याद आएगी सरोज ज ।. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे. मेरा ध्यान रखने के लिए शुक्रिया । 

शाहरुख की ही तरह एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी सरोज खान को अपना गुरु बताया है । उन्होंने सरोज खान को उनके बेहतरीन डांस का क्रेडिट भी दिया है । सरोज खान के निधन से वो बुरी तरह टूट गई हैं । वो मान रही हैं कि दुनिया ने अब एक महान टेलैंट को हमेशा के लिए खो दिया है ।


सरोज खान के निधन पर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने दुख जताया है और उनके साथ अपनी एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है । फोटो में सरोज खान, करिश्मा कपूर से बातचीत करती नजर आ रही हैं । करिश्मा ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- सरोज जी, सत्यम हॉल में आपसे डांसिंग के इतने सारे हुनर सीखे हैं कि मैं उन पलों को कभी नहीं भूल सकती । आपकी टीचिंग ने मुझे दूर तक का रास्ता दिखाया. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे । करिश्मा के अलावा करीना कपूर खान ने भी सरोज खान संग जुड़ी अपनी यादें सोशल मीडिया पर साझा की ।

अमिताभ बच्चन ने भी सरोज खान संग अपने पुराने दिनों को याद किया है । एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर कोरियोग्राफर के साथ बिताए वर्क एक्सपीरियंस को साझा किया है । उन्होंने लिखा - आप आराम करें...आप अच्छे से आराम करें... आप समय का अच्छा ज्ञान रखती हैं...आप अमृत की तलाश करती हैं...आप लोगों के साथ जुड़ती हैं । सरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है...और इसी के साथ वक्त का इतिहास आपके समक्ष दौड़ में लगा हुआ है । 'वो उस समय के सबसे बड़े डांस डायरेक्टर की यंग जिंदादिल और स्फूर्ति से भरी डांस अस्टिटेंट थीं , उस वक्त जब बस शुरुआत हुई थी...फिल्म 'बंधे हाथ' की जिसमें करोड़ों के दिल की धड़कन मुमताज थीं...इसके डायरेक्टर थे ओपी रलहन...मुमताज की चमक और सरोज खान जैसी नई कलाकार के साथ काम करने की रजामंदी...वो एक स्टार थीं और मैं कोई भी नहीं। और सरोज जी डांसर्स की भीड़ में एक । फिर साल दर साल...वे और महारत हास‍िल करती गईं और फिर डांस डायरेक्टर का स्थान प्राप्त किया या फिर यूं कहें क‍ि वे फिल्म कोर‍ियोग्राफर बन गईं । उनके मूव्स हर कलाकार के साथ मशहूर होते गए...और जब वे अपने अंडर काम कर रहे कलाकार का अच्छा शॉट देखती थीं तो वे उन्हें साइड में बुलाकर उन्हें शगुन के तौर पर एक रुपये का सिक्का देती थीं । कई सालों बाद...एक फिल्म के सॉन्ग सीक्वेंस के दौरान मैं भी उस सिक्के को पाने का हकदार बना...वो मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्ध‍ि थी।'

Todays Beets: