Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक , पीएम मोदी ने की कॉमेडियन की पत्नी से बात , योगी बोले - हर संभव मदद प्रदान की जाएगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक , पीएम मोदी ने की कॉमेडियन की पत्नी से बात , योगी बोले - हर संभव मदद प्रदान की जाएगी

नई दिल्ली/लखनऊ । देश के विख्यात स्टैंड अप कॉमेडियन और दशकों तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है । गत दिनों दिल्ली के एक जिम में ट्रैडमिल पर दौड़ते समय उन्हें हार्ट अटैक आया था , जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया । आईसीयू में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है । वह डॉक्टरों की सख्त निगरानी में हैं । इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी पत्नी शिखा से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद सहयोग की पेशकश की । हालांकि इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव को हर संभव मदद दिए जाने के निर्देश अपने अफसरों को दिए हैं ।

विदित हो कि हार्ट अटैक आने के बाद से एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव को पिछले 46 घंटों से होश नहीं आया है । डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें ब्रेन डेमेज हुआ है । उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है । पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और सहयोग की पेशकश की । 


इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के परिवार से उनकी स्थिति के बारे में पूछताछ करने के लिए बात की है । 

बता दें कि करीब 4 दशक से लोगों को बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन हंसा रहे राजू श्रीवास्तव उस समय सुर्खियों में आए थे , जब दूरदर्शन पर नए साल की पूर्व संध्या में स्पेशल कार्यक्रम आया करता था । उस दौरान राजू श्रीवास्तव ने एक चाट वाले की दुकान का किस्सा लोगों के सामने सुनाया था , जिसके बाद वह धीरे धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए । उन्होंने देश विदेश में भी कई शो किए , साथ ही अपनी कॉमेडी के जरिए देश के नेताओं पर भी कई तंज कसे । हाल में वह यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं । 

Todays Beets: