नई दिल्ली । देश के विख्यात कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आखिरकार गुरुवार सुबह होश आ गया है । राजू श्रीवास्तव के परिजनों ने यह दावा किया है कि 15 दिन बाद उन्हें होश आया है । गत दिनों दिल्ली में एक जिम में ट्रेड मिल पर दौड़ते समय उन्हें हार्ट अटैक आया था , जिसके बाद उन्हें आनन फानन में एम्स में भर्ती करवाया था , जहां वो वैंटिलेटर पर थे । पिछले दिनों उनकी तबीयत को लेकर अच्छी खबरें नहीं आ रही थीं , लेकिन आज राजू श्रीवास्तव के परिजनों के दावे के बाद उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।
बता दें कि राजू श्रीवास्तव को पीआरओ और सलाहकार अजीत सक्सेना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 8.10 बजे राजू को होश आया , जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने उनके स्वास्थ की दोबारा से जांच की । हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि भले ही उन्हें होश आ गया हो लेकिन अभी भी उनकी तबीयत पूरी तरह सही नहीं है । उनके दिमाग की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है , जिसका इलाज जारी है । उनके इलाजे में न्यूरोफिजिटोथेरेपी की मदद ली जा रही है ।
ऐसी खबरें हैं कि राजू श्रीवास्तव की मानसिक स्थिति में सुधार के लिए उन्हें अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाजें सुनाई जा रही हैं , क्योंकि अपने जीवन के संघर्ष के दिनों में उन्होंने अमिताभ बच्चन की आवाज निकालकर अपना करियर बनाना शुरू किया था ।