Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

दूरदर्शन के नुक्कड़ नाटक में ‘खोपड़ी’ का किरदार निभाने वाले समीर खक्कड़ का निधन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दूरदर्शन के नुक्कड़ नाटक में ‘खोपड़ी’ का किरदार निभाने वाले समीर खक्कड़ का निधन

नई दिल्ली । अस्सी (80) के दशक में दुरर्दशन पर आने वाला बहुचर्चित टीवी सीरियल नुक्कड़ में शराबी ‘’खोपड़ा’’ का किरदार निभाने वाले जाने-माने टीवी और फ़िल्म एक्टर समीर खक्कड़ का मंगलवार को 71 साल की उम्र में निधन  हो गया है । अपने समय के बहुचर्चित टीवी सीरियल नुक्कड़ (1986) में शराबी शख्स 'खोपड़ी' का किरदार निभाने पर उन्हें पहचान मिली थी ।

मल्टीपल ऑर्गन फेलियर

समीर खक्कड़ के भाई गणेश खक्कड़ एक्टर ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें लंबे समय से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी । पिछले दिनों तबीयत खराब होने पर उन्हें बोरिवली के एमएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था । वह तबीयत खराब होने पर आईसीयू में भर्ती कराए गए थे , जिसके बाद अब उनका मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने के चलते सुबह 4.30 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बोरिवली के बाभई नाका श्मशान भूमि में किया जाएगा ।

फर्जी में निभाया था अंतिम किरदार


बता दें कि समीर खक्कड़ मुम्बई के बोरिवली के आईसी कॉलनी में अकेले रहा करते थे। समीर खक्कड़ की पत्नी अमेरिका‌‌ में रहती हैं। वे आखिरी बार अमेजन प्राइम की हाल ही में रिलीज़ हुई सीरीज़ 'फर्ज़ी' में नजर आए थे।

कई अच्छे किदरान निभाए

अपने करियर में समीर ने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया । सालों पहले उन्होंने अपने काम से लंबा ब्रेक लिया और अमेरिका में जा बसे थे । बाद में, उन्होंने वापसी की और दो गुजराती नाटक भी किए और सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में अपने किरदार के लिए फेमस हुए । समीर ने मनोरंजन, सर्कस (शाहरुख खान के साथ) जैसे सीरियल्स में भी काम किया था । समीर ने 'परिंदा', 'ईना मीना डीका', 'दिलवाले', 'राजा बाबू', 'आतंक ही आतंक', 'रिटर्न ऑफ ज्वैल थीफ़', 'अव्वल नंबर', 'प्यार दीवाना होता है', 'हम हैं कमाल के' जैसी कई फ़िल्मों में चरित्र भूमिकाएं भी निभाईं ।

Todays Beets: