Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के निर्देशक अनुराग कश्यप पर लगा छेड़खानी का आरोप,   

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के निर्देशक अनुराग कश्यप पर लगा छेड़खानी का आरोप,   

अभिनेत्री पायल घोष ने हाल ही में एक दक्षिण भारतीय चैनल को दिए इंटरव्यू के माध्यम से फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाये है। हालाँकि अनुराग ने इसका खंडन करते हुए इसे बिलकुल ही बेबुनियाद बताया है।  उन्होंने कल अपने ट्विटर हैंडल पे इन आरोपों का खंडन करते हुए लिखा 

इस बीच पायल घोष के ट्वीट पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने भी ट्वीट के माध्यम से पायल घोष को ईमेल के ज़रिये अपनी शिकायत दर्ज़ करने को कह।  रेखा शर्मा ने ट्विटर पर लिखा 

पायल ने शनिवार पीएमओ को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है उन्होंने लिखा 

पायल घोष ने मीडिया को दिए इंटरव्यूज में जानकारी देते हुए बताया कि जब वो अनुराग से 2013 -14 में बॉम्बे वेलवेट के कास्टिंग के दौरान काम के सिलसिले में मिली थी तब उनके साथ ये घृणित यौनाचार की कोशिश अनुराग कश्यप ने की। साथ में उन्होंने ये भी बताया है कि उनके पास इस बात को साबित करने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं है लेकिन उन्होंने अब ज़्यादा देर तक चुप रहना सही नहीं समझा।   

अनुराग वैसे तो अक्सर फेमिनिस्ट आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते दिखते हैं और कई सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर टीका टिपण्णी करते हैं पर देखना ये है होगा कि वो अब #MeToo के इस आरोप से अपने आपको कैसे बचा पाएंगे। 

बॉलीवुड में #MeToo आंदोलन की शुरुआत अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने की थी जब उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर पर ऐसे ही आरोप लगाए थे, हालाँकि नाना इन आरोपों से बाद में बरी कर दिए गए थे। 

आखिर कौन हैं पायल घोष 

पायल घोष बांग्ला मूल की एक्ट्रेस हैं और ज्यादातर कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं। बॉलीवुड में पायल ने 2017 की कॉमेडी फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' से डेब्यू किया था। फिल्मों के अलावा पायल स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने इस शो में साल 2016 में राधिका का रोल किया था।  

 

Todays Beets: