नई दिल्ली । विश्व क्रिकेट में मिस्टर कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही एक नए रोल में आपको नजर आने वाले हैं । मिली जानकारी के अनुसार , जल्द ही धोनी एक टीवी सीरीज लेकर नजर आने वाले हैं , जिसमें वह भारतीय सेना के पुरस्कार प्राप्त अफसरों और जवानों की शौर्य गांथाएं आम आदमी तक पहुंचाएंगे । धोनी खुद इस शो के प्रोड्यूसर होंगे , जिस पर स्टूडियो नेक्सट काम कर रहा है । इसमें एंकर की भूमिका खुद माही निभाएंगे । जानकारी के अनुसार , खुद धोनी ऐसे एक प्रोजेक्ट पर काम करना चाह रहे थे, जिसपर खुद उन्होंने काफी आगे आते हुए इस टीवी शो की योजना बनाई है ।
विदित हो कि महेंद्र सिंह धोनी खुद आर्मी टेरीटोरियल में पैराशूट रेजिमेंट में एक लेफ्टीनेंट कर्नल हैं । क्रिकेट के मैदान पर विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने वाले 'धोनी अब जल्द ही अपनी नई भूमिका में नजर आएंगे । टीवी पर आने वाले उनके एक शो में वह सेना के बहादुर परमवीर चक्र और अशोक चक्र पुरस्कार विजेताओं की कहानियां सुनाएंगे ।
धोनी अपने शो के माध्यम से देश की सेवा करने वाले वीर जवानों को सुर्खियों में लाना चाहते हैं । अभी इस सीरीज की स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी । पिछले दिनों धोनी ने अपने क्रिकेट के सफर को लेकर कहा था कि अभी कुछ माह उनसे क्रिकेट के बारे में न पूछें ।
बता दें कि धोनी विश्व कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में कहा था कि वह जनवरी से पहले क्रिकेट में वापसी को लेकर उनसे ना पूछा जाए। 38 साल के धोनी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ समय सेना के जवानों के साथ भी बिताया।