Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

RRR फिल्म के तेलुगू गीत 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड , जानें आखिर क्या है इस गाने से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

अंग्वाल न्यूज डेस्क
RRR फिल्म के तेलुगू गीत

न्यूज डेस्क । पिछले दिनों भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचाने वाले तेलुगू फिल्म आरआरआर के अब विदेशों में भी अपना डंका बजा दिया है । असल में इस फिल्म के बहुचर्चित गीत 'नाटू नाटू' ने 95 अकादमी अवॉर्ड समारोह में 'ओरिजनल सॉन्ग' कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है । इस ऑवार्ड को लेते हुए ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में इस गीत के गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर इस मदमस्त गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी । इस गीत पर इन्हें नाचता देख स्टेडियम में मौजूद हजारों लोग भी जमकर झूमते नजर आए।

विदित हो कि हाल के दिनों में आपने भी फिल्म आरआरआर का यह गाना बार सुना होगा, नाटू ...नाटू...नाटू ....जिसका हिंदी वर्जन में गाना नाचो...नाचो...नाचो... स्वरों के साथ आथा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर नाटू नाटू गाने में 'नाटू' का क्या मतलब है...

चलिए इस फिल्म के इस ऐतिहासिक हो चुके गाने के बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं । इस फिल्म में इस गाने पर एनटी रामाराव जूनियर और राम चरण अंग्रेजों के साथ थिरकते हुए नजर आएंगे । वैसे बता दैं कि तेलुगु गीत 'नाटू-नाटू' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे काल भैरवी और राहुल सिप्लिगुंज ने आवाज दी है।

इतना ही नहीं ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म में जो तीन R.. R..R. हैं वह कुछ और नहीं बल्कि इस फिल्म से जुड़े ...राजामौली, राम चरण, रामारॉव के लिए है । ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला गाना है. पिछले साल अमेरिका में फिल्म की रिलीज के बाद 'आरआरआर' सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ग्लोबल सेंसेशन बन गया ।

चलिए अब आपको इस नाटू..नाटू शब्द का मतलब भी बता देते हैं।

ये गाना हिंदी में "नाचो नाचो", तमिल में "नट्टू कूथु" और कन्नड़ में "हल्ली नातु" के रूप में रिलीज किया गया था । नाटू शब्द की बात करें तो इसका मतलब है नाचना । इस गाने में कई अलग-अलग लोगों के नाचने के उदाहरण देते हुए बताया गया है कि उसकी तरह नाचिए । जैसे लोकदेवता के किसी फेस्टिवल लीड डांसर नाचते हैं, जैसे बच्चे बरगद के पेड़ के नीचे नाचते हैं... उन सब के उदाहरण के साथ नाचने के बारे में कहा गया है । इससे पहले गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था.


बता दें कि ये गाना यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में शूट किया गया था । इसके लिए यूक्रेन की सरकार से खास अनुमति ली गई थी और गाने में दिख रहा लॉन और फव्वारा यूक्रेनी राष्ट्रपति भवन का है ।

 

 

 

 

 

Todays Beets: